RK TV News
खबरें
Breaking Newsकार्रवाई

ग्वालियर:ध्वनि विस्तारक यंत्रों के दुरुपयोग और खुले में माँस-मछली की बिक्री रोकने की मुहिम जारी।

RKTVNEWS/ग्वालियर (मध्यप्रदेश) 28 मई।ध्वनि विस्तारक यंत्रों के दुरुपयोग और खुले में माँस-मछली विक्रय को प्रभावी ढंग से रोकने के लिये जिले में अभियान बतौर कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस के अधिकारी जगह-जगह निरीक्षण कर विधि संगत तरीके से व्यवसाय करने की समझाइश देने के साथ-साथ कार्रवाई भी कर रहे हैं।
सोमवार को शहर के दूरस्थ क्षेत्रों में भी कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पालन कराने के लिये कार्रवाई की गई। मोहना स्थित एक धार्मिक स्थल से समझा-बुझाकर अधिक तीव्रता वाले ध्वनि विस्तारक यंत्र उतरवाए गए। इसी तरह जिले में अन्य जगहों पर भी कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुले में माँस-मछली का अवैध विक्रय रोकने के लिये जिले में सोमवार को 56 दुकानों का निरीक्षण किया गया। इनमें से 26 स्थानों पर नियमानुसार व्यवस्थायें न पाए जाने पर कार्रवाई कर साढ़े 16 हजार रूपए से अधिक अर्थदण्ड लगाया गया। शेष 30 स्थानों पर नियमानुसार व्यवस्थायें पाई गईं।

Related posts

निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों एवं केन्‍द्रीय एजेंसियों के प्रमुखों को शांतिपूर्ण और प्रलोभन मुक्त आम चुनाव 2024 सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

rktvnews

अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षांत समारोह सम्पन्न!शिक्षा हमारी माटी के आदर्शों के अनुकूल हो:राज्यपाल

rktvnews

चित्रगुप्त परिवार में होली मिलन आयोजित।

rktvnews

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किसान अधिकारों पर पहली वैश्विक संगोष्ठी का उद्घाटन किया।

rktvnews

मुख्यमंत्री चौहान ने कविवर रबीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्य-तिथि पर नमन किया।

rktvnews

विनियमन की रूपरेखा बनाने के लिए हमारा दृष्टिकोण खुला, पारदर्शी और परामर्शात्मक रहा है, जबकि पिछली सरकारें कुछ सबसे बड़े घोटालों में लिप्त थीं।”: राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर

rktvnews

Leave a Comment