बक्सर/भोजपुर(अनिल सिंह) शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले पदाधिकारियो को लाल और हरा रंग के स्याही से हस्ताक्षर एवम अन्य कार्यालयी कार्यों में प्रयुक्त के संबंध में शिक्षा विभाग बिहार के पास कोई सपष्ट जानकारी नहीं है और नही इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग गंभीर है । इस बात बात का खुलासा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी के जवाब से प्रदर्शित होता है। सूचना के अधिकार के तहत कड़सर (बक्सर) निवासी निराला कुमार चौधरी द्वारा 4 दिसंबर 2022 को अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग पटना से यह जानकारी मांगी गई थी की शिक्षा विभाग के किन किन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हरे व लाल रंग की स्याही से हस्ताक्षर करने की अनुमति है,और किन किन परिस्थितियों में तो इसके जवाब में दिनांक 30 जनवरी 2023 को इसका जवाब देने में अक्षमता दर्शाई गई।हस्ताक्षर में युक्त स्याही के रंग के बारे में आपको बताते चले कि इसका कितना महत्व है,जिससे शिक्षा विभाग अनभिज्ञ है आपने भी अगर कभी कार्यालय की नोटशीट देखी होगी तो उसमें हरे रंग की कलम से किया गया हस्ताक्षर दिखा होगा। वही नोट शीट पर लाल रंग की स्याही से किया गया हस्ताक्षर भी देखा होगा। परंतु नीले रंग की स्याही से किया गया हस्ताक्षर आमतौर पर देखने को मिल जाता है। आखिर अलग-अलग रंगों से किया जाने वाला हस्ताक्षर क्या प्रदर्शित करता है। इस संबंध में अवश्य ही लोगों के दिमाग में कई प्रश्न कौधते होंगे। इस संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता निराला चौधरी ने RKTV को बताया कि का हरे रंग की स्याही का उपयोग अधिकारी करते हैं। लेकिन उनके द्वारा भी हरे रंग की स्याही का उपयोग आम हस्ताक्षर के दौरान नहीं किया जाता। किसी भी निर्णायक दस्तावेज में निर्णय देने वाला सक्षम अधिकारी हरे रंग की स्याही वाली कलम से कार्य करने के लिए प्राधिकृत है या फिर सचिव स्तर में के पदाधिकारी ही लाल स्याही का उपयोग आमतौर पर कर सकते है । लेकिन अक्सर देखने में आ रहा है की सबसे ज्यादा लाल स्याही वाली कलम का उपयोग शिक्षक और दस्तावेज की जांच करने वाले अधिकारियों द्वारा किया जाता है। लाल रंग अपने आप में बिल्कुल अलग और स्पष्ट दिखे इस वजह से कागजों में ज्यादातर अधिकारी लाल रंग का उपयोग करते है। वहीं शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में उत्तर पुस्तिका में अंक लिखा करते है,उन्होंने कहा की हस्ताक्षर में इन रंगों के महत्व से शिक्षा विभाग अनभिज्ञ है,और धड़ल्ले से स्याही का उपयोग कर रहे है।