आरा/भोजपुर(अनिल सिंह)कल रात्रि सारण से लौटने के क्रम में आरा और बक्सर के बीच ब्रह्मपुर फोरलेन पर लगभग रात्रि 12 बजे भीषण सड़क हादसे में बाल – बाल बचे पूर्व सांसद पप्पू यादव । ट्रक द्वारा ओवर टेक किए जाने के दौरान की यह घटना बताई जाती है, जिसमें श्री पप्पू यादव के काफिले की गाड़ियां टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। भीषण सड़क हादसे में पप्पू यादव जी को भी चोटें आईं हैं और अन्य नेता भी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया है। सूचना है कि पप्पू यादव की सुरक्षा में स्कॉट कर रहे जवानों की गाड़ी पलट कर सड़क से नीचे चली गई, जिसमें सुरक्षा में तैनात
जवानों को भी चोट आई है। पूर्व सांसद के साथ हुए इस सड़क हादसे की जानकारी जाप सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रघुपति यादव ने काफी दुःखी मन से दी।
।