RK TV News
खबरें
Breaking News

भोजपुर: सक्षम द्वारा नेत्रदान जागरूकता के तहत ” चित्रांकन” कार्यक्रम आयोजित।

आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)08 सितंबर। 7 सितंबर को स्थानीय जिला प्लस टू विद्यालय आरा के सभागार में सक्षम भोजपुर जिला इकाई के द्वारा नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत चित्रांकन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य उमेश कुमार सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश सक्षम के बुद्धि बाधित प्रकोष्ठ के संयोजक एवं सक्षम भोजपुर जिला के समन्वयक डॉ. धनंजय कुमार तिवारी उपस्थित रहे।पेंटिंग कार्यक्रम 100छात्र छत्राओं ने भाग लिया । यह कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में सक्षम के द्वारा प्रतिवर्ष 25 अक्टूबर से लेकर 8 सितंबर तक संपन्न किया जाता है ।
डॉ धनंजय तिवारी ने बच्चों को वर्तमान परिवेश में नेत्रदान जागरुकता के विषय में समझाते हुए अपना विचार व्यक्त किया। बताया सक्षम दिव्यांग जनों के हित में कार्य करने वाला राष्ट्रीय संगठन है जिसके द्वारा दिव्यांग बंधुओं को सक्षम बनाने का कार्य करने का प्रयास किया जाता है।कार्यक्रम का संचालन हरिश्चंद्र साह जिला सचिव सक्षम तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक चंद्र विजय ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं में महावीर सिंह, द्विवेदी विभव, प्रियंका, उषा, कांति, रितु, अभिषेक मिश्रा, चंद्र विजय सिंह, अविनाश भास्कर, दिनेश लाल यादव, माखन राम आदि रही।

Related posts

माफिया संरक्षित बिहार सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान!13 जुलाई को होगा विधानसभा मार्च।

rktvnews

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न!परवरिश योजना के तहत 563 बच्चों को किया गया है लाभान्वित।

rktvnews

वीर बाल दिवस : खैरागढ़ विवि में सुमधुर संगीत से शहादत को सम्मान।

rktvnews

मोहन से महात्मा बनने की जीवन यात्रा का विद्यार्थी करें अध्ययन -निदेशक

rktvnews

भोजपुर : शराब कांड का अभियुक्त गिरफ्तार, गया जेल।

rktvnews

19 से 22 जून तक मस्कट में आईएनएस तरकश।

rktvnews

Leave a Comment