आरा/भोजपुर(अनिल सिंह) नव जागरण संघ पुरस्कार वितरण समिति के द्वारा मैट्रिक और इंटर पास 2021और2022 के छात्र एवं छात्रा को सम्मानित किया गया।जिसका शुभारंभ दिप प्रवजलित कटिहार S. P श्री जितेंद्र कुमार ने किया।मुख्य अतिथि के रूप श्री राजकुमार जिलाधिकारी भोजपुर उपस्थित हुए।अध्यक्षता प्रो0 डॉ0 रणविजय कुमार अतिथि के रूप में डॉ0नवाज़ आलम उर्फ अनवर आलम ,मो0मसलेहुद्दीन अहमद, अनिल कुमार सिन्हा,मो0 असीम अजीम, शैलेन्द्र कुमार पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद,भरत सहयोगी, सनोज कुमार उपेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार मुखिया, भूपेश कुमार, सुजीत कुमार,अशरफ़आलम,छोटू छलिया, ,डॉ0अभिषेक कुमार, डॉ0 मंजीत कुमार, प्रमुख जय कुमारी देवी,बेबी देवी जिला पार्षद, भीम यादव जिला पार्षद,कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार सचिव श्याम बाबू कुमार, केदार नाथ राय, विष्णु यादव, सतेंद्र यादव, ओम प्रकाश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रंजीत कुमार भारती, आनंद यादव, उमा शंकर प्रसाद, मनोज कुमार यादव, उमेश सिंह ,रौशन कुमार, मृत्युंजय कुमार, सोनू कुमार, शहजाद आलम, सतीश कुमार, आदि शामिल थे इस कार्यक्रम का संचालन संघ के अध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद यादव ,मुखिया ने किया।और इस कार्यक्रम में घोषणा की गई कि2023 से ही ये कार्यक्रम आरा सदर प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम किया जाएगा।माननीय जिलाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम को संबोधन के क्रम में घोषणा की गई सनदिया पंचायत में लाइब्रेरी देने की ।ताकि बच्चों की तैयारी अच्छी तरह से हो सके।