आरा/भोजपुर (दिनेश प्रसाद सिन्हा) राष्ट्रीय कुंवर सेना द्वारा आरा के सांसद सह विद्युत मंत्री आरके सिंह को एक स्मार पत्र आज हस्तगत किया गया ।इसकी जानकारी देते हुए अध्यक्ष निर्मल सिंह सकरवार ने बताया कि शाहाबाद प्रमंडल का मुख्यालय आरा में करने को लेकर लंबे समय से मांग उठाई जा रही है जिसे पूरा करनी चाहिए। आरा से छपरा तक रेलवे लाइन, रमना मैदान में अतिक्रमण को हटाना, तथा रोड और नाला का निर्माण आदि की मांग की गई है।