बक्सर/भोजपुर (अनिल सिंह)बिहार में नई शाखा खोलने में हाथ खींच रहे है सरकारी बैंक। बक्सर जिले के कड़सर निवासी निराला कुमार चौधरी ने सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त आरटीआई रिपोर्ट के मुताबिक बताया कि बिहार में प्रति 13 हजार 4 सौ तैतीश पर एक सरकारी बैंक है बिहार की जनसंख्या के हिसाब से बिहार अंर्तगत राष्ट्रीय कृत और ग्रामीण बैंक बैंको का कितनी शाखाएं संचलित करने का लक्ष्य निर्धारण है राज्य स्तरीय बैंकर्श समिति के वंचित सूचना उपल्ब्ध नही। बिहार में राष्ट्रीय कृत और ग्रामीण बैंकों की वर्तमान में कुल शाखाएं केवल 6054 है । राज्य के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक पिछले साल एक साल में केवल एक नई बैंक की शाखा खोल पाया वही पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपनी केवल पांच पांच नई शाखाएं खोल कर अपना कर्तव्य पूरा किया। राष्ट्रीय कृत बैंको में शुमार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,केनरा बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक साहित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक और उतर बिहार ग्रामीण बैंक की एक भी नई शाखाएं बर्ष 2022में बिहार में नही खुली, वही सूचना के अधिकार के तहत पूछे गए प्रश्न की बैंक कितनी जनसंख्या पर अपनी शाखाएं खोलता है,इसका जवाब नही है।
previous post
next post