आरा/भोजपुर, मंत्रालय के सेवानिवृत अधिकारी संजय सिंह को कल नही मिल सका रात्रि विश्राम का ठिकाना ,बताते चले के कल आरा में अपने निजी काम से आये मंत्रालय के सेवानिवृत अधिकारी को शहर में होने वाले बीपीएससी की परीक्षा एवं अन्य सरकारी आयोजनों के कारण आरा सर्किट हाउस सहित स्थानीय होटलों में रात्रि विश्राम की व्यवस्था नहीं मिल पाई और उन्हे क्षुब्ध होकर वापस जाना पड़ा।