पटना/बिहार (रवि शेखर प्रकाश) कुशवाहा को भ्रम हो गया है ……….हम पार्टी के प्रमुख जितन राम मांझी ने कहा की महागठबंधन के सातो दल नीतीश कुमार के साथ है ।कुशवाहा को तेजस्वी से क्यों जलन है ,क्या चल रहा है उनके मन में ये तो वही बता सकते है??लगता है उपेंद्र कुशवाहा किसी साजिश के शिकार हो गये है।उनके मन में जो भी हो वो मुख्यमंत्री से बात करे मिडिया में बेतुकी बात करने का क्या मतलब है।मांझी ने कहा की सब को पता है की 2025 में विधान सभा चुनाव तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ा जायेगा । महागठबंधन के सातो दल को पता है ।इसमे डील की बात कहाँ से आ गई ।कुशवाहा को भ्रम हो गया है।