गया/बिहार(रवि शेखर प्रकाश) गया में शुक्रवार की रात जेडीयू नेता अनिल सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी घटना के बारे में पता चला अनिल सिंह किसी बर्थ ड़े पार्टी से लौटे थे अभी दरवाजे पर अपनी पत्नी को आवाज लगा रहे थे की तभी अपराधियों की गोली से इलाका गूंज उठा और घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गयी ।घटना स्थल पर गया मुफसिल थाना क्षेत्र की टीम ने पहुंच कर मामले की तहकीकात की जिसमे प्रथम दृष्ट्या मामला जमीन के विवाद का प्रतीत हुआ और शक के आधार पर उनके भाई और भाई के पत्नी को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ कर रही है।
previous post