आरा/भोजपुर,काशी विश्वनाथ कि धरती वाराणसी,उत्तर प्रदेश के पावन भूमी पर आयोजित बसंत बहार,भोजपुरी कवि सम्मेलन,में भाग लेने के लिए भोजपुरी के जाने माने गीतकार कुमार अजय सिंह को आयोजन समिति के तरफ से आमंत्रित किया गया है। जहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर भोजपुरी के सम्मान को बढ़ाने के लिए कुमार अजय सिंह ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि बाबा भोलेनाथ कि कृपा से भोजपुरी माई का गुणगान करने के लिए मुझे उस पवित्र भूमी वाराणसी में आमंत्रित किया गया। इसके लिए आयोजन समिति को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए जन मानस को प्रणाम करता हूं। मेरा प्रयास होगा कि मैं भोजपुरी के प्रति अपनी श्रद्धा भाव उस मंच से देश दुनिया के लोगों तक पहुंचाकर अपनी साहित्यिक और कवित्व सेवा भाव को प्रदर्शित कर संतुष्ट कर सकू। यह कवि सम्मेलन आयोजक डा० अशोक सिंह निवेदक चन्द्रकान्त सिंह के नेतृत्व में संपन्न होगा। जिसमें मुख्य रुप से झारखंड से लाखन सिंह हरेराम सिंह कवि हिरदयानंद हेहर कवि शामील होंगे। संचालन ओम धिरज करेंगें।

previous post