आरा/भोजपुर (अनिल सिंह)संत रविदास जनसेवा संगठन भोजपुर आरा के बैनर तले संत शिरोमणी रविदास महराज जी के तैलचित्र पर पुस्पांजली अर्पित कर “नि:शुल्क फिजियोथेरेपी जांच एवं चिकित्सा शिविर” का आयोजन किया गया डॉ. दिव्य प्रकाश के नेतृत्व में समाजसेवी अमरदीप कुमार जय के नेतृत्व में कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित हुआ प्रथम सत्र की शुरुवात संत रविदास जनसेवा संगठन के संस्थापक महासचिव सह समाजसेवी अमरदीप कुमार जय उर्फ अमरदीप कुशवाहा संग आरा शहर के सम्मानित चर्चित समाजिक कार्यकर्ता डॉ. शिलभद्र सिंह, रामबाबु प्रसाद चौरसिया, रीमा देवी तथा ब्यवस्थापक डॉ. दिव्य प्रकाश आदी ने सयुक्कत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l
संचालन अमरदीप कुमार जय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अखिलेश कुमार सिंह ने दिया l इस अवसर पर अमरदीप ने कहा की दूनिया के एकमात्र सर्वमान्य गुरू संत रविदास जी रहे,जो अटूत विश्व विख्यात ख्याती प्राप्त रहे जिन्होंने अपने कर्म को अंतिम समय तक बरकरार रखा शिखर पर पहूचने के बाद भी दिन दुखियो की सेवा अपने जीवन के अंतिम काल तक करते रहे। दुसरे सत्र में आरा के बाजार समिति बिष्णु नगर जेड चौक के समीप फिजियोहिल- एडवांस फिजियोथैरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में नि:शुल्क फिजियोथेरेपी जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। सस्थापक फिजियोथेरापिस्ट डॉ. दिव्य प्रकाश ने अपने टीम के सहयोगी लोगो को शिविर में आऐ इन मरीजों को फिजियोथेरेपी जांच एवं चिकित्सय परामर्श दिया गया।गर्दन दर्द, सर्वाइकल, सिर में दर्द, चक्कर आना, दोनों बाजुओं में झनझनाहट और कमजोरी रहना | पीठ और कमर में दर्द या सियाटीका, दोनों पैरों में झनझनाहट एवं कमजोरी रहना | नस का दबना, डिस्क प्रोलेप्स, स्टेनोसिस, डिस्क डिजनरेशन, लंबर स्पोंडिलोसिस, स्पोंडिलोसथेसिस, कायफॉसिस, लॉर्डोसिस,जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, गठिया, फ्रोजन शोल्डर या कंधे में दर्द और अकड़पन, बाजू को उठाने और पीछे ले जाने मे दर्द, टेनिस एल्बो या कोहनी और कलाइयों में दर्द और झनझनाहट, कूल्हे और पैरों में दर्द, ओस्टियोआर्थराइटिस या घुटने में दर्द और जकड़न, एड़ी में दर्द, नसों से जुड़ी समस्याएं, ब्रेन स्ट्रोक/ लकवा/ पैरालिसिस, मुंह का लकवा, पार्किंसन, सेरेब्रल पाल्सी, बेल्स पाल्सी/ फेशियल पाल्सी ,फ्रैक्चर /प्लास्टर के बाद जोड़ों में एवं अकड़न, खेल संबंधित जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द, शिन पेन, लिगामेंट इंजरी, फ्लैट फुट एवं लिगामेंट (ACL/PCL)और घुटने के ऑपरेशन ( TKR) के बाद की फिजियोथेरेपी | कई मरीजों का नि:शुल्क थेरेपी / इलाज भी किया गया | मौके पर पूर्णिमा, अखिलेश, कुमारी खुशबू, पूजा कुमारी, अनुरेखा सिंह, कांति सिंह, सत्य प्रकाश, विनय कुमार सिंह एवं हरिओम गौतम आदि ने उपस्थित आऐ लोगो को सहयोग किये स्वास्थ्य हेल्थ जांच शिविर में एवं आगे भी ऐसे ही निशुल्क रूप से हेल्थ कैम्प लगाने की बात कही गयी ।