हनुमानगढ़/राजस्थान 18 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 में जिला हनुमानगढ़ में दिव्यांग मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिव्यांग मतदाताओं की दी जाने वाली सुविधाओं के र्लिए Zilahanumangarh.in पोर्टल पर मतदाता सर्वे फार्म लाॅन्च किया गया। जिसके उपयोग हेतु जिलें की सभी विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों को वीसी के माध्यम से आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी, द्वारा बताया गया कि बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर सभी दिव्यांग मतदाताओं से सम्बन्धित सूचनाएं यथा होम वोटिंग, व्हील चेयर, मतदान सहायक आदि को सर्वे फार्म में संकलित करेगा। उक्त संकलित सुचनाओं के आधार पर जिला प्रशासन दिव्यांग मतदाताओं की शत-प्रतिशत मतदान हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा। सभी विधानसभा क्षेत्र में रिटर्निग अधिकारियों द्वारा बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
क्या रहेगी प्रक्रिया
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा विकसित पोर्टल का उपयोग कर बूथ लेवल अधिकारी प्रत्येक दिव्यांग मतदाता के घर जाकर मतदान करने हेतु आवश्यक सूचनाए यथा होम वोटिंग, व्हील चेयर तथा मतदान सहायक के उपयोग हेतु दिव्यांग मतदाता की आवश्यकता को फार्म में दर्ज करेगा जिसके आधार पर रिर्टनिग अधिकारी कार्यालय द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के शत-प्रतिशत मतदान के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी।