RK TV News
खबरें
Breaking Newsदुघर्टना

आग लगने से 15 परिवारों का सब कुछ जलकर स्वाहा,पीड़ित परिवारों को रेड क्रॉस सोसायटी ने राहत सामग्री पहुंचाई!मानवीय पीड़ा को कम करने की बेजोड़ संस्था है रेडक्रॉस सोसायटी:पूर्व एमएलसी लाल दास राय

आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 20 जून। सिन्हा घाट के लक्ष्मीपुर गांव का 12 नंबर वार्ड जहां 17 जून को आग लगी और देखते ही देखते सबकुछ जलकर राख में तब्दील हो गया। बेतहाशा गर्मी,घर से निकलने की मनाही,फूस की झोपड़ीनुमा मकान, यादव परिवार की बस्ती जिसमें पशुओं सहित स्वयं रहकर जीवन बसर करते लोग, आग लगने की घटना को ग्रामीणों ने मानवीय भूल अथवा बीड़ी सिगरेट पीकर फेंकने की संभावना बताई, जिसमें एक छोटी सी चिंगारी ने पूरे मोहल्ले को तहस-नहस कर दिया। चार पशु जल गये जिसमें एक नाम मात्र का जिंदा है।जलने में घर का खाने पीने का सामान,चावल ,राशन अनाज सोने का सामान,बिछावन, कपड़ा, बर्तन, पशुओं का चारा, ज्वेलरी आदि कुछ भी नहीं बचा पीड़ितों ने बताया की लगभग 20 लाख रुपयों का नुकसान हुआ है। स्थिति ऐसी है कि अग्निपिडितो को रोज मांग कर खाना पड़ता है। ऐसे में सरकार का दायित्व था कि इन बेसहारा लोगों का साथ दें तत्काल सामान और आर्थिक सहयोग करें लेकिन ऐसा कुछ दिखाई नहीं पड़। 19 जून को संध्या समय में यूथ फॉर सेवा के आनंद पर्यावरण प्रेमी के माध्यम से पता चला की आपदा प्रबंधन समिति तत्काल इस पर निर्णय लेती है और आज 20 जून को प्रातः 7:30 बजे सुबह उपस्थित टीम के सदस्य और उप संरक्षक पूर्व एमएलसी श्री लाल दास राय के नेतृत्व में एंबुलेंस पर सभी सामान के साथ पीड़ित परिवार के लोगों के बीच घटनास्थल पर पहुंच गए।

आगजनी और बाद का दृश्य( फ़ोटो सौजन्य ग्रामीण)

पीड़ित परिवारों की सूची बनाकर राहत सामग्री इन्हें हस्तगत कराया गया। दिए गए सामानों में बड़ा सा त्रिपालिन सीट,बाल्टी ,हाइजीन किट में स्वास्थ्य संबंधी दवा ,बर्तन किट में खाना बनाने से लेकर खाना खाने का बर्तन,धोती ,चादर, साड़ी,बेड सीट, दैनिक उपयोगी सामान, पहनने वाले कपड़े आदि थे। अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लाल दास राय ने कहा कि हम बिना किसी भेदभाव के पीड़ित मानवता की सेवा करते हैं। पीड़ितों की व्यथा कम हो इसके लिए सदैव तत्पर है। आपदा प्रबंधन समिति के संयोजक सरफराज अहमद ने तत्काल राहत पहुंचाने का निर्णय लिया और उन सबों के बीच पहुंचकर उन्हें राहत सामग्री मुहैया कराया।सचिव डॉ विभा कुमारी ने उपलब्ध राहत सामग्री और सदस्यों के साथ पुनीत कार्य को रेड क्रॉस की भावनाओं के साथ मूर्त रूप प्रदान किया। अन्य प्रमुख सहयोगियों में पूर्व सचिव डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा , विजय मेहता ,यूथ फॉर सेवा के संयोजक आनंद पर्यावरणप्रेमी, देवानंद बाबा,अनू जी,अमोद कुमार, राजू सिंह ,विकास कुमार आदि थे। सामान प्राप्त करनेवाले लाभार्थियों में वीर बहादुर यादव, मंजीत यादव, कृष्णा यादव ,सुरेंद्र यादव, एतवारू यादव, सुदामा यादव, पप्पू यादव ,श्रीपति यादव, सुनील यादव, अनिल यादव, सुरेंद्र सिंह ,मनु लाल यादव, गुड्डू यादव, चिंता देवी, कांति देवी थी। रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किए गए इस कार्य को अनेक समाजसेवियों ने प्रशंसनीय कार्य बताया।

Related posts

दूरसंचार सचिव डॉ. नीरज मित्तल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास में “100 5-जी प्रयोगशालाओं के लिए प्रायोगिक लाइसेंस मॉड्यूल” में से एक प्रयोगशाला की वर्चुअल माध्यम से शुरूआत की।

rktvnews

जीवन प्रमाण के जरिए पेंशनधारकों के डिजिटल सशक्तिकरण के लिए डीएलसी अभियान 3.0 नवंबर 1-30, 2024 तक चलेगा।

rktvnews

श्रम एवं नियोजन भारत सरकार के संयुक्त सचिव की जिला भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत समीक्षा।

rktvnews

बिहार की सपना ने कर्नाटका में गाड़ा जीत का झंडा!सिल्वर मेडल से खोला खाता।

rktvnews

भोजपुर:श्रम अधीक्षक कार्यालय के सामने मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन।

rktvnews

भगवान कृष्ण की 8 पत्नियों और 80 पुत्रों के बारे में रोचक जानकारी।

rktvnews

Leave a Comment