आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 17अप्रैल।कल दिनांक 16 अप्रैल को संध्या 4:00 बजे आरा नगर के रेड क्रॉस सोसाइटी के सभागार में गया क्षेत्र के शिक्षक प्रकोष्ठ से नवनिर्वाचित विधान पार्षद तथा पूर्व के हिंदू जागरण मंच के प्रदेश संयोजक जीवन कुमार जी का हिंदू जागरण मंच जिला भोजपुर इकाई के द्वारा स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें इस संगठन के प्रत्येक प्रखंड तथा पंचायत स्तर के अधिकारी के साथ साथ नगर के कुछ गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित हुए। प्रदेश के सहसंयोजक सोना लाल जी, अंजनी ओझा जी की उपस्थिति में तथा जिला संयोजक सुरेंद्र सिन्हा जी की अध्यक्षता में गरिमामई संपन्न की गई जिससे जिला के विभिन्न पदाधिकारी दिलीप सिंह, विशाल सिंह ,विजय कुमार ,पवन सत्यार्थी, आकाश कुमार ,अरुण कुमार ,दुर्गेश कुमार, प्रवीण बजरंगी, प्रियांशु श्रीवास्तव, रोहित बजरंगी,पियूष कुमार, विवेक पाठक, शैलेंद्र कुमार ,गुड्डू आदि लोगों की सहभागिता रही। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन के क्रम में राष्ट्रीय प्रदेश की विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए हिंदू संगठन के प्रत्यक्ष भूमिका पर आभार व्यक्त किया तथा आगे भी राष्ट्रीय हित के कार्य में बढ़-चढ़कर कार्य करने के लिए आह्वान किया। उन्होंने भोजपुर के आंदोलनकारी इतिहास पर प्रकाश डालते हुए यह बताया कि अपना जिला भोजपुर जागरूक और सचेत रहकर हर क्षेत्र में प्रदेश तथा जिला को दिशा देने का कार्य किया है यह इसका इतिहास रहा है। सभा को संबोधित करते हुए सोना लाल जी ने प्रदेश की तरफ से बधाई देते हुए तथा उन्हें सुखद भविष्य की कामना करते हुए हिंदू जागरूकता पर जिस प्रकार पूर्व का कार्य एक मील का पत्थर स्थापित करने का कार्य किया है। इस गरिमामय पद पर रहते हुए भी सहयोग देने की इच्छा जाहिर की। जिला के सभी वरिष्ठ लोगों ने उनके लिए शुभकामना किया अध्यक्ष ने उन्हें अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर कार्यकर्ताओं के मनोभाव को सम्मानित करने के लिए आभार व्यक्त किया और जिले के लिए सहयोग की आकांक्षा की।