RKTV NEWS/अनिल सिंह,17अप्रैल।आज दिनांक 17 अप्रैल 23 को जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर के तत्वाधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता एवं उनके प्रकोष्ठ में पारा विधिक स्वयंसेवक का समीक्षात्मक बैठक किया गया जिसमें आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13 मई 2023 को लेकर विशेष रूप से चर्चा किया गया तथा पारा विधिक स्वयंसेवक को यह निर्देश दिया गया की विभिन्न न्यायालय में जाकर सुलहनिये वाद में पक्षकार गण को नोटिस तैयार करे। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया की भोजपुर जिले के प्रत्येक क्षेत्र में जाकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर विशेष रुप से प्रचार प्रसार करें तथा जागरूकता शिविर करे,। साथ ही आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर मीडिया कर्मियों के साथ बैठक किया गया जिसमें मीडिया कर्मियों से भी अपने माध्यम से प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया गया ताकि अधिक से अधिक वाद का निष्पादन हो सके।