RKTV NEWS/नयी दिल्ली,16अप्रैल।पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञाप्ति अनुसार केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन तथा श्रम और रोजगार मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि पारिस्थितिक तंत्र को संरक्षित और बहाल करने से हमें जलवायु परिवर्तन की सीमा को कम करने और इसके प्रभावों से निपटने में मदद मिल सकती है। साप्पोरो, जापान में जलवायु, ऊर्जा और पर्यावरण पर जी7 मंत्रियों की बैठक में पूर्ण सत्र में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम पर्यावरणीय कार्रवाई के साथ-साथ समग्र रूप से जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों का समाधान करें। हम उम्मीद करते हैं कि यह जी7 देशों के जलवायु, ऊर्जा और पर्यावरण मंत्रियों की इस बैठक के विचार-विमर्श के मूल में है।