RKTV NEWS/अनिल सिंह,15अप्रैल। भोजपुर जिले के बखोरापुर गाँव के प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री अजय सिंह जी के चौथे बेटे सूर्य प्रताप सिंह(कृष) के मुण्डन समारोह का आयोजन 14अप्रैल को आयोजित किया गया जिसमें राज्य और देश की कई नामी हस्तियों ने शिरकत किया।कार्यक्रम के कुछ विशेष अतिथियों में पूर्व मंत्री एवं अटल सरकार के नौरत्न मंत्रियों में शामिल मंत्री शाहनवाज हुसैन , बड़हरा के वर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह,आरा के वर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह,आरा की महापौर प्रतिनिधि प्रेम पंकज उर्फ ललन जी,मशहूर फिल्म निर्माता दिलीप शुक्ला,चुनावी रणनीतिकार अजित कुमार पाण्डेय,बिहार पुलिस एशोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह समेत कई नामचीन हस्तियों सहित पूरे भोजपुर के कई युवा शामिल हुए और सूर्य प्रताप(कृष)को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम को रंगीन एवं मनोरंजक बनाने के लिए लोक गायिका हेमा पाण्डेय को बुलाया गया था ।आपको बताते चले कि अजय सिंह जिनका पैतृक गाँव बखोरापुर ही हैं,वे उद्योगपति के साथ साथ एक प्रमुख समाजसेवी भी है।भोजपुर के युवाओं को लेकर ये काफी सक्रिय रहते हैं।खेल प्रोत्साहन के लिए खेल आयोजन,खेल सामग्री वितरण आदि कई तरह के क्रियाकलापों को बढ़ावा दे रहे हैं ताकि भोजपुर के युवा खेल में पूरे राज्य ही नही बल्कि देश एवं दुनिया मे अपना एवं अपने जिले/राज्य का नाम रौशन कर सकें।
previous post