RK TV News
खबरें
Breaking NewsOther

भोजपुर के बखोरापुर में उद्योगपति और समाज सेवी अजय सिंह के पुत्र के मुण्डन संस्कार समारोह में कई राजनीतिक हस्तियों ने की शिरकत।

RKTV NEWS/अनिल सिंह,15अप्रैल। भोजपुर जिले के बखोरापुर गाँव के प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री अजय सिंह जी के चौथे बेटे सूर्य प्रताप सिंह(कृष) के मुण्डन समारोह का आयोजन 14अप्रैल को आयोजित किया गया जिसमें राज्य और देश की कई नामी हस्तियों ने शिरकत किया।कार्यक्रम के कुछ विशेष अतिथियों में पूर्व मंत्री एवं अटल सरकार के नौरत्न मंत्रियों में शामिल मंत्री शाहनवाज हुसैन , बड़हरा के वर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह,आरा के वर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह,आरा की महापौर प्रतिनिधि प्रेम पंकज उर्फ ललन जी,मशहूर फिल्म निर्माता दिलीप शुक्ला,चुनावी रणनीतिकार अजित कुमार पाण्डेय,बिहार पुलिस एशोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह समेत कई नामचीन हस्तियों सहित पूरे भोजपुर के कई युवा शामिल हुए और सूर्य प्रताप(कृष)को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम को रंगीन एवं मनोरंजक बनाने के लिए लोक गायिका हेमा पाण्डेय को बुलाया गया था ।आपको बताते चले कि अजय सिंह जिनका पैतृक गाँव बखोरापुर ही हैं,वे उद्योगपति के साथ साथ एक प्रमुख समाजसेवी भी है।भोजपुर के युवाओं को लेकर ये काफी सक्रिय रहते हैं।खेल प्रोत्साहन के लिए खेल आयोजन,खेल सामग्री वितरण आदि कई तरह के क्रियाकलापों को बढ़ावा दे रहे हैं ताकि भोजपुर के युवा खेल में पूरे राज्य ही नही बल्कि देश एवं दुनिया मे अपना एवं अपने जिले/राज्य का नाम रौशन कर सकें।

Related posts

दैनिक पञ्चांग: 19 अक्टूबर 24

rktvnews

विकास भवन परिसर में उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ।

rktvnews

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना बख्तियारपुर फोरलेन एनएच 30 के 49वें किलोमीटर से चेरो नागरनौसा आर सी डी पथ के 5 वें किलोमीटर छठी घाट तक के पथ निर्माण का उद्धघाटन किया।

rktvnews

रूसी संघ की नौसेना के कमांडर-इन-चीफ, एडमिरल अलेक्जेंडर अलेक्सेयेविच मोइसेयेव का भारत दौरा।

rktvnews

विश्व खाद्य भारत 2023 पर पहली अंतर-मंत्रालयी समिति की बैठक आयोजित

rktvnews

अब भी है दूर बहुत सावन! :डॉ ब्रजेन्द्र नारायण द्विवेदी” शैलेश”

rktvnews

Leave a Comment