RKTV NEWS/अनिल सिंह,11अप्रैल।माले विधायक मनोज मंजिल ने दिल्ली से आते ही भोजपुर जिले के अगीआव प्रखंड के करबासीन निवासी और माले के चर्चित नेता अंजय मेहता की स्वास्थ्य में आई खराबी जिसे माले के जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड दसई जी एवं सुशील पाल द्वारा सदर अस्पताल आरा के चिकित्सकों के पटना पीएमसीएच ,पटना रेफर किये जाने के बाद उनका कुशलक्षेम पूछने साथ ही पीएमसीएच के चिकित्सकों से मिल उनके स्वास्थ्य संबंधी हो रहे इलाज की जानकारी RYA के राज्य सचिव कॉमरेड शिवप्रकाश रंजन जी के साथ लेने पटना पीएमसीएच पहुंचे।जहां चिकित्सकों ने श्री अंजय मेहता के स्वास्थ्य के बारे में चिंता नहीं करने की जानकारी देते हुए बताया की उनका लिवर फैटी है,खून में इन्फेक्शन सहित प्रोटीन की कमी है जिसे तेज़ी से रिकवर किया जा रहा है और उन्हे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जायेगी।