RKTV NEWS/महाराजगंज (सिवान)से अमरेश सिंह की खबर,09अप्रैल।स्वामी कर्मदेव उच्च विद्यालय में चल रहे दो दिवसीय 5वें राष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलन के आज दूसरे दिन भोजपुरी भाषा के समानीकरण और कवि सम्मेलन का आयोजन दिन के सत्र में किया गया ।राष्ट्रीय भोजपुरी संस्थान छपरा के बैनर तले आयोजित सांगठनिक परचर्चा के दौरान आरा से आए भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष सह श्रमजीवी पत्रकार यूनियन संघ भोजपुर के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह (पत्रकार) द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव की भोजपुरी के विकास हेतु एक समन्वयक समिति का गठन किया जाए को हर्ष ध्वनि के साथ प्रस्ताव को पारित किया गया।
विचार विमर्श उपरांत भोजपुरी आंदोलन समन्वय समिति का गठन किया गया जो कई संगठनों के ऊपर रहेगा और भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया ।बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष उमा शंकर साहू एवं संचालन पत्रकार नरेंद्र सिंह ने किया।जिसमे आनंद नगर बलिया के वृद्ध साहित्यकार फतेह चैन”बैचेन” को संयोजक और आरा के पत्रकार नरेंद्र सिंह एवं उमा शंकर साहू को संयुक्त रूप से सह संयोजक बनाया गया तथा अलग अलग क्षेत्रों से आये कवि , साहित्यकारों को भी जिम्मेवारियां सौंपी गयी जिनमे रोहतास के डॉ गुरु चरण सिंह,बलिया के डॉ आदित्य कुमार अंशु,श्री राम प्रसाद सरगम,बेतिया के डॉ दिवाकर राय, डॉ कमलेश कुमार,सारण क्षेत्र के डॉ हरेंद्र सिंह, व पत्रकार दिलीप सिंह,नेपाल के शिव नंदन जायसवाल,गोरखपुर के चंद्रेश्वर परवाना, व शरद तिवारी उर्फ अंटू तिवारी भोजपुरिया, अशोक पांडे व प्रकाश प्रियांशु,बोकारो के प्रदीप सिंह भोजपुरिया व भोजपुरी सम्राट लाखन सिंह,दिल्ली के डॉ संजय कुमार सिंह व श्रीमती प्रतिमा सिंह,आदि को संयोजक एवं सहयोंजक का पद भार देते हुए कहा गया की इसमें कई भोजपुरिया संगठनों के लोग शामिल हैअतः भोजपुरी आंदोलन समिति दल बल से अलग हटकर सिर्फ भोजपुरी की आठवीं अनुसूची में कैसे शामिल कराई जाए को लेकर जनांदोलन चलाने का कार्य करेगा भविष्य में अन्य आने वालें संगठनों को भी उचित सम्मान देने का निर्णय लिया गया। बाद में सत्र में कवि सम्मेलन एवं भोजपुरी भाषा के समानीकरण पर परिचर्चा आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता भोला प्रसाद अग्नेय एवं संचालन आदित्य कुमार अंशु ने किया।भोजपुरी कवियों में सिवान के अब्दुल कादिर,बलिया की कुमारी रेखा व डॉ रंजिता प्रियदर्शी अपनी अपनी रचनाओं को दर्शकों के बीच प्रस्तुत कर वाहवाहियां लूटी।
previous post