400 वर्षों पुरानी नगर रामलीला समिति,आरा द्वारा आयोजित होगी” कृष्ण लीला”:प्रेम पंकज।
आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 07अप्रैल। आरा नगर रामलीला समिति द्वारा आयोजित होगी “कृष्ण लीला”।आरा नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 11 से 15 अप्रैल तक आरा नगर के रमना मैदान स्थित रामलीला मंच पर “कृष्ण लीला”का मंचन आयोजित किया जायेगा साथ ही उन्होंने जिलेवासियों को इस धार्मिक मंचन में शामिल हो भक्ति में भाव- विभोर होकेआनंद लेने हेतु आमंत्रित भी किया।