RK TV News
खबरें
Breaking Newsधार्मिक

आरा के महादेवा हनुमान मंदिर में हनुमंत जन्मोत्सव पर महाआरती संपन्न। हनुमान चालीसा से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ।

आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)06अप्रैल। हनुमत जन्मोत्सव पर महादेवा हनुमान मंदिर में प्रति वर्ष की भांति इस बार भी विशेष रूप से महा आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने किया जबकि मुख्य अतिथि के रूप मे प्रो ब्रजेश कुमार पूर्व कुलसचिव वीकेएसयू तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शंभू चौरसिया एवं आनंद मोहन सिन्हा मौजूद रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ संकट मोचन श्री हनुमान जी महाराज की पूजा, माल्यार्पण, आरती,हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से हुआ। मंदिर परिसर हनुमान भक्तों से भरा रहा और बीच-बीच में जय श्री राम और जय हनुमान का जयघोष होते रहा। यह आयोजन राहुल प्रसाद पुत्र मुसाफिर जी महादेवा द्वारा संचालित था। मंदिर समिति द्वारा श्री राहुल प्रसाद को अंग वस्त्र और मंदिर समिति द्वारा प्रकाशित हनुमत पुष्प स्मारिका देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अन्य कई लोगों को जिसमें रामनवमी शोभा यात्रा के शंभू प्रसाद चौरसिया ,पत्रकार संजय श्रीवास्तव,अमित सिंह, अनिल कुमार, सोनू, के साथ अमन राज रंगोली निर्माता को भी सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद और आभार व्यक्त श्री नीरज कुमार केसरी ने किया। स्वयंसेवकों में हिमांशु प्रसाद केशरी, शिवम, गोपाल,अमर, निखिल, दीपक उर्फ बहादुर अनमोल, नितिन, रविशंकर मिश्रा, राहुल, मुन्ना जी आदि रहे। मंदिर में प्रसाद वितरण आम जन को भी पूजा के बाद सार्वजनिक रूप से वितरित किया गया।

Related posts

भोजपुर :NDA प्रत्याशी ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवो मे किया जनसंपर्क।

rktvnews

भारत और फ़िनलैंड के बीच आज पहली उच्च स्तरीय वार्ता।

rktvnews

सीमैप लखनऊ द्वारा पंडवा के झरी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित!तुलसी कम समय में होने वाली फसल, लेमन ग्रास की खेती का हो रहा विस्तार : योगेश

rktvnews

दरभंगा:एक दिवसीय उन्मुखीकरण-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन।

rktvnews

सरकार ने ग्रीन हाइड्रोजन में गुणवत्ता नियंत्रण पर कार्यशाला आयोजित की; गुणवत्ता मानकों, परीक्षण सुविधाओं और कारोबारी सुगमता पर विचार-विमर्श किया गया।

rktvnews

दैनिक पञ्चांग : 16 जुलाई 24

rktvnews

Leave a Comment