RK TV News
खबरें
Breaking NewsOther

आरा परिषदन में बाल श्रम उन्मूलन मुक्ति एवं पुनर्वास विषय पर समीक्षात्मक बैठक आयोजित।

RKTV NEWS/अनिल सिंह,06अप्रैल।आज आरा परिसदन में बाल श्रम उन्मूलन मुक्ति एवं पुनर्वास विषय पर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने श्रम अधीक्षक ,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए
बिहार बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने निर्देश देते हुए कहा कि बाल मजदूरी बच्चों को उनके बचपन उनके स्वास्थ्य और शिक्षा से वंचित करता है यह बच्चों के अधिकारों का घोर उल्लंघन है प्रत्येक बच्चे को शोषण मुक्त एक गरिमामयी जीवन का अधिकार है। खतरनाक नियोजन एवं बाल श्रम में लगे बाल श्रमिकों का सर्वेक्षण 3 माह में किया जाए बाल श्रमिकों के परिवार के किसी व्यस्क व्यक्ति को वैकल्पिक रोजगार मुहैया कराया जाए श्रम से हटाए गए बाल श्रमिकों को समुचित शिक्षा सुनिश्चित दिया जाए जिससे कि वह शिक्षित नागरिक बन सके 14 साल तक के बच्चे को अनिवार्य एवं मुफ्त शिक्षा देने का संविधानिक अधिकार है गैर खतरनाक नियोजन में लगे बच्चों से 1 दिन में 6 घंटे से अधिक कार्य नहीं लिया जाए उन बच्चों को 2 घंटे की शिक्षा की व्यवस्था नियोजक द्वारा अपने खर्च पर किया जायेगा। बाल श्रम सभ्य समाज के लिए कलंक है।
बाल श्रम उन्मूलन हेतु जागरूकता प्रशिक्षण एवं कार्यशाला किया जाए प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभागीय पदाधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करें अंतर्राष्ट्रीय मेला , मेला एवं भीड़ वाली जगह में जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्टॉल लगाया जाए आयोग द्वारा प्रशिक्षित फोल्डर, पंपलेट ,हैंडव्हील वितरण किया जाए मेले में नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया जाए बस स्टैंड रेलवे स्टेशन आदि जगह बाल श्रम नहीं हो इसके लिए बैनर पोस्टर लगाया जाय। 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से एवं 14 से 18 वर्ष के बच्चों से खतरनाक काम लेना दंडनीय अपराध है इसमें दोषी व्यक्ति को 2 साल की सजा एवं ₹20000 तक जुर्माना वसूला जाएगा।
बैठक में उपस्थित अनिल कुमार राय जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भोजपुर, जयंत कुमार श्रम अधीक्षक आरा, नूर अहसन जिला नियोजन पदाधिकारी भोजपुर, रविशंकर प्रसाद प्रबंधक डीआरसीसी, विनोद कुमार सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी भोजपुर, मनोज प्रभाकर बाल कल्याण समिति भोजपुर, वीर अभिमन्यु बाल संरक्षण पदाधिकारी भोजपुर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, पूजा मोरिया ,ज्योति कुमारी, अभिमन्यु कुमार, कुमार गौरव, संजय कुमार, महेश चंद्र झा,राकेश कुमार जिला स्किल मैनेजर, रवि कुमार जिला स्कीम मैनेजर भोजपुर एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने चतरा जिले को दी कई सौगातें, लगभग 3 अरब 78 करोड़ रुपए की 219 योजनाओं का किया उद्घाटन- शिलान्यास! एसी कमरे में नहीं, धरातल पर काम कर रही सरकार: हेमन्त सोरेन

rktvnews

चतरा:विश्व हृदय दिवस पर गोष्टि का आयोजन।

rktvnews

बेतिया:धूमधाम से मनाया जायेगा नंदनगढ़ एवं वाल्मीकि महोत्सव!महोत्सव हेतु स्थल एवं तिथि का निर्धारण होगा शीघ्र।

rktvnews

रोहतास जिले में योजनाओं के लाभ का घुस का रेट चार्ट वृद्धा पेंशन ₹ 3000,परिवारिक लाभ ₹10000!रोहतास में बिन घुस के नहीं होता है कोई काम: तोराब

rktvnews

राष्ट्रपति ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में भाग लिया।

rktvnews

प्रधानमंत्री ने राजस्थान दिवस के अवसर पर राजस्थान के लोगों को शुभकामनाएं दीं।

rktvnews

Leave a Comment