RK TV News
खबरें
Breaking News

बागपत:जिलाधिकारी ने गौ संरक्षण केंद्रों में सर्दी से बचाव की तैयारियों के संबंध में की बैठक।

अलाव हीटर तिरपाल की व्यवस्था हो गौशालाओं में।

गौसंरक्षण हमारी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है,इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो: जिलाधिकारी

RKTV NEWS/बागपत (उत्तर प्रदेश)30 नवंबर।गौ आश्रय स्थल/वृहद गौ संरक्षण केन्द्र/कान्हा गौशालाओं में संरक्षित गौवंश के सर्दी से बचाव हेतु की जा रही तैयारियों के संबंध में आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने विकास भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
21गौ आश्रय स्थल/5वृहद गौ संरक्षण केंद्र/4 कान्हा गौशाला है जिसमे 5500 गोवंश संरक्षित है सर्दी से बचाव के संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जो नोडल अधिकारी बने हुए हैं प्रत्येक नोडल अधिकारी अपने गौ आश्रयस्थलों का अवश्य निरीक्षण करें उन्होंने कहा पूर्व में नोडल अधिकारियों ने जो निरीक्षण करें हैं अब तक हुए निरीक्षण की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गौ संरक्षण केंद्रों में गौवंश के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विशेष रूप से शीत से बचाव हेतु इंतजाम: गौ आश्रय स्थलों में पर्याप्त तिरपाल, गर्म चटाई, और बिछाने के लिए भूसे की व्यवस्था की जाए अलाव/ हीटर/ हैलोजन आदि की व्यवस्था होनी चाहिए।
हरे चारे और पानी की उपलब्धता सर्दी के मौसम में गौवंश के लिए पौष्टिक आहार एवं स्वच्छ पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो।
चिकित्सा सुविधाबीमार या कमजोर गौवंश के लिए विशेष चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए स्वच्छता और देखभाल गौशालाओं में नियमित रूप से सफाई कर स्वच्छ वातावरण बनाए रखा जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध तरीके से पूरी हों और किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे इन केंद्रों का औचक निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि गौवंश को सर्दी से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने अंत में कहा कि गौसंरक्षण हमारी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य होगी।
जिलाधिकारी ने एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्टक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अंतर्गत किसानों की रजिस्ट्री तैयार करने के संबंध में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की । बैठक में कृषि विभाग, राजस्व विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की जानकारी को डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर एकत्र करने का कार्य पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यह पहल किसानों को सरकारी योजनाओं और अनुदानों का लाभ सीधे और प्रभावी तरीके से प्रदान करने में मदद करेगी इसमें सभी टीम भावना के साथ कार्य करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ,समस्त एसडीएम ,समस्त अधिशासी अधिकारी खंड विकास अधिकारी ग्राम पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहे।

Related posts

दैनिक पञ्चांग : 08 अक्टूबर 24

rktvnews

चितौड़गढ़:सांसद और जिला कलक्टर ने शहर में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

rktvnews

पीलीबंगा में हुआ ब्लॉक स्तरीय ओबीसी संवाद कार्यक्रम!ओबीसी वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष पवन गोदारा ने सुने सुझाव।

rktvnews

कौशल मेला-सह-मेगा युवा कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला एवं निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का माननीय मंत्री, मिथिलेश कुमार ठाकुर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार द्वारा किया गया शुभारंभ, करियर कॉउंसलिंग से जुड़ी कही महत्वपूर्ण बातें।

rktvnews

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ राम रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना।

rktvnews

भोजपुर:अंडर 17 बालक वालीबॉल चयन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन!चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे:खेल पदाधिकारी संजीव कुमार

rktvnews

Leave a Comment