आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)30 नवंबर।बाल विवाह मुक्त भारत के समर्थन में गैरसरकारी संगठन दिशा एक प्रयास संस्थान द्वारा गुरूवार को प्रेस वार्ता का आयोजन जिला कार्यालय में किया गया। दिशा एक प्रयास संस्थान की सचिव डॉक्टर सुनीता कुमारी ने बताया कि बाल विवाह के खिलाफ यह सामूहिक लामबंदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के बाल विवाह मुक्त भारत के आह्वान के समर्थन में हुई जिसकी शुरुआत 27 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने की थी। इस दौरान उन्होंने पंचायतों और स्कूलों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई गई और जल्दी ही शपथ लेने वालों की संख्या 25 करोड़ तक पहुंच जाएगी।
इन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग व समन्वय से कानूनी हस्तक्षेपों और परिवार एवं समुदायों को समझा बुझाकर कर अकेले मई 2023 से जिले में अभी तक 481 बाल विवाह रुकवाया गया।
यह कार्यक्रम भोजपुर जिला में बाल विवाह के खिलाफ 15 स्कूलों एवं 57 गांव में जागरूकता व शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमे समाज के हर तबके के लोग शामिल हुए। इस दौरान प्रभातफेरी, रैली, मानव श्रृंखला, पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मशाल जुलूस और कैंडल मार्च में बाल विवाह पीड़िताओं, महिलाओं, किशोरियों, बच्चों व पुरुषों सहित 17250 से अधिक लोगों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ लिए और जागरूकता के प्रसार के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी लिए । इस दौरान पुरोहितों, मौलवियों, बैंड बाजा वाले, शादी का कार्ड छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों, हलवाइयों, रसोईयों, सजावट करने वाले, जैसे विवाह से जुड़े सभी हितधारकों ने भी शपथ दिलवाये गये।यह संस्थान 250 से भी अधिक अग्रणी गैरसरकारी संगठनों के देशव्यापी गठबंधन जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रंस (जेआरसी) का सहयोगी है जो जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए काम कर रहा हैं।इस राष्ट्रव्यापी अभियान का समर्थन करते हुए जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रंस (जेआरसी) के संस्थापक भुवन रिभू ने कहा हमने जब यह अभियान शुरू किया था तो बाल विवाह की ऊंची दर वाले राज्यों पर केंद्रित एक लक्षित प्रयास था।अब राष्ट्रव्यापी शक्ल ले चुका हैं जिसमे भारत की बेटियों की पुकार सुनी उनकी आवाज उठाई और बाल विवाह मुक्त भविष्य के सपने की ओर बढ़ने में मदद की, हम उन सभी को धन्यवाद देते है। इस बैठक में सभी प्रिंट और मीडिया के लोग मौजूद थे।साथ ही सचिव कुमारी सुनिता सिंह एवं सभी कर्मचारी मौजूद थे।