RKTV NEWS/अनिल सिंह,01अप्रैल।बिहार राज्य दफादर चौकीदार पंचायत जिला शाखा भोजपुर के द्वारा दिनांक 3 अप्रैल 23 को भोजपुर जिला समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन व धरना कार्यवाहक लिपिक की मनमानी की जांच, एसीपी/एमएसीपी की स्वीकृति तथा विभागीय कार्यवाहियों में अंतिम आदेश पारित किए जाने की मांग के समर्थन में आयोजित करेगा।जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य अध्यक्ष झारखंड अo भा o दफादार चौकीदार कोतवार पंचायत के कृष्णा दयाल सिंह एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य अध्यक्ष ऊo प्रo एवं संघ ,महासंघ के सुनील कुमार सिंह यादव रहेंगे।