RKTV NEWS/समस्तीपुर (बिहार)25 नवंबर।आज कुसुम पाण्डेय स्मृति साहित्य संस्थान के तत्वावधान में एक कविगोष्ठी का आयोजन प्रसिद्ध गीतकार डा नरेश कुमार विकल की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि कवि डा परमानन्द लाभ और विशिष्ट अतिथि शिवेंद्र कुमार पाण्डेय थे, जबकि संचालन गजलकार प्रवीण चुन्नू ने किया। मौके पर रामलखन राय, भुवनेश्वर मिश्र, अशोक कुमार सिन्हा, राजकुमार राय, राकेश कुमार राय, स्मृति झा, रंजनालता, राजकुमार चौधरी, नरेंद्र कुमार सिंह आदि दर्जनों कवियों ने अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।
next post