जिले के आयोजनों में सहभागिता,धर्म के प्रति आस्था और जन सेवा हमारी परिवारिक पृष्टभूमि है:कन्हैया प्रसाद।
RKTV NEWS/अनिल सिंह,30 मार्च। आज रामनवमी जन्मोत्सव पर आरा में निकल रही श्री राम शोभा यात्रा में शामिल भक्तों और यात्रा के दर्शन हेतु विभिन्न गांवों से आये दर्शनार्थियों को शीतल पेय प्रदार् से अपने स्टाल जो की रमना मैदान के पास होटल रीगल के सामने व्यवस्थित किया गया है के माध्यम से समाजसेवी कन्हैया प्रसाद अपने सहयोगियों संग जन सेवा प्रदान कर रहे है।इस जन सेवा पर चर्चा करते हुए कन्हैया प्रसाद ने कहा जिले के आयोजनों में हमारे परिवार की सहभागिता किसी न किसी रूप में रही है और जन सेवा करते आ रहे है और इस परंपरा को मैं आगे बढ़ा रहा हूं। उन्होंने कहा की भगवान श्री राम का जन्मोत्सव पूरा देश और हमारा भोजपुर जिला भव्य रूप और आस्था के साथ मना रहा है।जिसकी आस्था के रूप में मैं और मेरे सहयोगी जन सेवा हेतु तत्पर है।सहयोगियों में सतेंद्र प्रसाद,बरमेश्वर प्रसाद,राजीव भाटिया, रानू गुप्ता,विकास भारद्वाज,राजू कलवार, निशु वर्मा आदि शामिल है।