दरभंगा कोर्ट के सचिव सुशील कुमार चौधरी सहित अन्य 2 पर फर्जी मुकदमा निंदनीय।फर्जी मुकदमे की जांच कर जल्द की जाये रिहाई: अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी।
RKTV NEWS/अनिल सिंह,29 मार्च। केंद्रीय कमेटी सदस्य आइलाज— ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस (AIJAJ)सिविल कोर्ट इकाई की बैठक सिविल कोर्ट आरा में बार एसोसिएशन के न्यू बिल्डिंग मे हुई ।बैठक की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता बब्बन सिंह यादव और संचालन अधिवक्ता आनंद वात्स्यायन ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस(AIJAJ) के केंद्रीय समिति के सदस्य अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी ने दरभंगा जिले के बेनीपुर अनुमंडल कोर्ट के सेक्रेटरी सुशील कुमार चौधरी पर झूठा फर्जी मुकदमा कर जेल भेजे जाने की घटना की निंदा की और साथ ही बेनीपुर बार के पदाधिकारी सुमन कुमार साहू और कृष्ण कुमार झा पर भी किए गए झूठे मुकदमे की निंदा की अधिवक्ता अमित कुमार ने दरभंगा जिला प्रशासन, बिहार के डीजीपी, मुख्यमंत्री, Bihar state बार काउंसिल से मांग की झूठे मुकदमे में गिरफ्तार किए गए दरभंगा बेनीपुर अनुमंडल कोर्ट के सेक्रेटरी सुशील कुमार चौधरी को रिहा किया जाए और इस मुकदमे को फर्जी तरीके से करने की जांच कर मुकदमा करने वालों पर उचित कानूनी कार्रवाई किया जाए।उन्होंने कहा की एफआईआर में घटना का जिक्र है कि घटना 4 मार्च को हुई आवेदन 18 मार्च को होता है और मुकदमा 26 मार्च को दर्ज होता है और 27 मार्च को बेनीपुर अनुमंडल कोर्ट के सेक्रेटरी सुशील कुमार चौधरी को दरभंगा कोर्ट में जाने के दरम्यान दरभंगा पुलिस गिरफ्तार कर लेती है जो निंदनीय है।इससे साफ प्रदर्शित होता है की यह घटना संदेहास्पद है ।इस घटना की जांच कर अविलंब अधिवक्ताओं को न्याय दिया जाए।साथ ही उन्होंने इसके खिलाफ अधिवक्ता समुदाय को एकजुट कर ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फोर जस्टिस (आइलाज) के अधिवक्ता मित्रों पर फर्जी झूठा मुकदमा और गिरफ्तारी के खिलाफ अधिवक्ता हित के लिए आंदोलन करेगी। बैठक में शामिल प्रमुख अधिवक्त्ताओं में बबन सिंह यादव ,आनंद वात्स्यायन, कामेश्वर सिंह यादव ,मोहम्मद मुख्तार, ज्योति कलश, किति कांत, विष्णु सिंह ,सतनारायण सिंह ,विशाल कुमार पांडे ,सतीश कुमार सिंह ,विनोद कुमार सिंह ,सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे