केंद्र सरकार देश को विश्व गुरु बनाने का सपना दिखा कर अपने पूंजीपति दोस्तों को अर्थ गुरु बनाने लगा:अनुग्रह नारायण सिंह।
प्रयागराज/उत्तर प्रदेश(खबर रवि शेखर) 28 मार्च। कल 27 मार्च को प्रयागराज नागरिक समाज मंच और विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों ने केंद्र सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ एकदिवसीय प्रतिरोध धरना दिया ।इस प्रतिरोध धरने का आयोजन प्रयागराज कॉंग्रेस के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह के नेतृत्व में किया गया ।इन्होनें नागरिक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाते हुए पूछा की आज देश का वर्तमान प्रधानमंत्री देश की अर्थ व्यवस्था पर पारदर्शिता की बात क्यों नहीं करते है ?जो व्यक्ति मनमोहन सरकार से हरदम देश की अर्थ व्यवस्था पर पारदर्शिता रिपोर्ट मांगते थे ,वो आज सात-आठ साल से देश पर शासन कर रहे है ,अपनी पारदर्शिता रिपोर्ट क्यों नहीं देते है?देश की जनता को काला धन वापस लाकर जनता के खाते में 15-15 लाख रुपया डालेगे,देश को विश्व गुरु बनाने का लालज देकर सभी के साथ धोखा किया गया और अपने पूंजीपति दोस्तों को अर्थ गुरु बनाने लगे। इन्होनें कहा की राहुल जी का सवाल देश की अस्मिता से जुड़ा है,देश की परंपरा से जुड़ा है , देश की रक्षा से जुडा है और देश की अर्थ व्यवस्था से जुड़ा है।इस देश की अर्थ व्यवस्था को चलाने में देश के सभी नागरिकों का पैसा लगा है ,देश के गरीबों का पैसा लगा है।राहुल जी जनता के प्रतिनिधि है ,जनता के हित में देश के हित में संसद में सरकार से सवाल करना एक सांसद का हक है ।उनके सवालो का जवाब संसद में नहीं देते है।उनके सवालों को रिकॉर्ड नहीं करने दिया जाता है।लोकतंत्र में प्रधानमंत्री को जो शक्तियाँ मिली हुई है उन शक्तियों का प्रयोग करके राहुल गांधी को झूठे केस में सरकारी गवाह के आधार फसा कर उनकी सदस्यता रद्द करा दी ।यह एक तरीका बन गया है कागज भी उनकी कलम भी उनकी अदालत भी उनकी जिसको चाहो फसा कर सजा दिला दो। ,राहुल जी तो एक प्रतिक है ,सारे विपक्षी पार्टियों के नेताओं के उपर झूठे मुकदमें की तलवार लटक रही है।इन्होने कहा की इनकी मनसा है की सभी विपक्षी पार्टियों को खत्म करके देश की अर्थ व्यवस्था को चौपट कर दो ।देश के नागरिको और गरीबो का पैसा लुट कर पूंजीपति दोस्त को अमीर बनाओ। देश का संविधान बदल दो ,देश से समाजवाद को खत्म कर दो ।नागरिक मंच को लगा की ये तो लोकतंत्र पर हमला है।देश से लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है ।इसलिये हम सभी संगठनों के साथ लोकतंत्र बचाव ,संविधान बचाव प्रतिरोध धरना दिये है।इस धरने में राहुल प्रियंका सेना के प्रदेश सचिव गुलशन नेता ,आशा देवी,सुस्मिता यादव,मोनिका सक्सेना,मो अस्लम ,प्रदीप मिश्र ,अब्दुल कलाम नागरिक मंच और सभी संस्कृत संगठन के लोग शामिल थे ।