चैता गायन पारंपरिक संस्कृति,सामाजिक सद्भाव और प्रकृति के प्रति प्रेम को करता है परिभाषीत:रघुपती यादव।
RKTV NEWS/अनिल सिंह,27 मार्च कल बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के मिल्की (घांघर) गांव में काली मंदिर के पास सुरज यादव व्यास एवं गोपाल यादव व्यास के बिच शानदार दो गोला चैता गायन का आयोजन किया गया।चैता गायन की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जन अधिकार पार्टी प्रदेश अध्यक्ष संस्कृति सह बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी रघुपति यादव के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।रघुपति यादव ने सर्वप्रथम चैती छठ और नवरात्रि पूजा की शुभकामनाएं देते हुए आयोजन समिति के प्रति अपने आभार प्रकट करते हुए कहा की आप सब ने इस कार्यक्रम में बुलाकर जो मान सम्मान, प्यार दुलार दिया इसके लिए आजीवन आभारी रहूंगा। रघुपति यादव ने समाज में आपसी एकता भाईचारा सद्भाव प्रेम कायम रहे की कामना के साथ समाज से विनती की और आगे कहा कि हम आपकी सेवा के लिए 24 घंटा लालायित रहते हैं और तत्पर रहते हैं कभी कहीं भी कोई भी मेरी जरूरत पड़ती है आपको दिक्कत महसूस होती है तो हमको याद कीजिए हम 24 घंटा आपके साथ आपका साथ देने के लिए तैयार है। मौजूद लोगों में सरपंच अभय सिंह, रवि सिंह, राजेंद्र सिंह, तारकेश्वर पासवान, सिया राम चौधरी सत्येंद्र कुमार, संतोष ठाकुर, राजेश कुमार, बंटी पांडे, मुन्ना यादव।आयोजनकर्ताओं में मुख्य रूप से धनंजय पंडित ,मंगल साह, पंकज गुप्ता, टुना पंडित, उद्घोषक फिजू आलम, मुन्ना पडित, सोनू यादव, दीपक कुमार, धीरज कुमार, नीरज शाह, सोना साह,इत्यादि शामिल थे।