RKTV NEWS/चतरा (झारखंड)19 अक्टूबर।विकास भवन में संचालित लेखा व्यय कोषांग पहुंच व्यय प्रेक्षक बुद्रुक गणेश बालासाहेब ने लेखा व्यय कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में व्यय प्रेक्षक ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अक्षरशः अनुपालन करने की बात कही साथ ही सभी पदाधिकारी कर्मियों को लेखा व्यय कोषांग के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।