आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 25 मार्च। श्री राम नवमी महोत्सव शोभायात्रा की भव्यता और सब की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए राम भक्त का जत्था भगवा झंडा लेकर निकल पड़े हैं ।हर मोहल्ला, हर वार्ड और तमाम झांकी से जुड़े समितियों को झंडा देकर और घर पर लगाने का आह्वान भी किया जा रहा है। साथ ही साथ संयमित रहकर शोभायात्रा में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रित भी किया जा रहा है। हजारों झंडा प्रतिदिन महादेवा हनुमान मंदिर कार्यालय में बांस की फठठी में लगाकर तैयार हो रहा है और वितरण का कार्य चल रहा है। इसी क्रम में विभु सिंह उपाध्यक्ष सह मंच व्यवस्था प्रमुख ने बताया कि युवाओं की टीम अलग-अलग जगहों में काम में लगी हुई है। अन्य वरीय सदस्य आज पदाधिकारी शंभू प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व में निर्धारित कार्य में लगे हुए हैं। प्रमुख सदस्यों में विभू सिंह, मनीष कुमार,दीपक कुमार, गोपाल कुमार, हिमांशु केसरी, विक्की कुमार,सोनू जी, अशोक बजरंगी, अनमोल कुमार आदि शामिल थे।