अडानी समूह में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया वो पैसा किसका है?-राहुल गांधी का सवाल।
पटना/बिहार(रवि शेखर प्रकाश )26 मार्च। हिंदुस्तान का लोकतंत्र खतरे में है”—राहुल गांधी ने आज इन शब्दों के साथ प्रेस कॉंफ्रेंस में अपनी बाते शुरु की ।इन्होनें सवाल किया -अडानी और मोदी का रिश्ता क्या है?राहुल ने कहाँ की भारतीय जनता पार्टी अडानी समूह से जुड़े सवालों से ध्यान भटकाने के लिये उन पर ओबीसी समुदाय के अपमान का आरोप लगा रही है ।मै अडानी समूह पर सवाल पूछना जारी रखूंगा ।
राहुल ने कहा की “असली सवाल यह है की अडानी समूह में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है,वो पैसा किसका है?उन्होनें दावा किया की उन्हें लोकसभा की सदस्यता से आयोग्य ठहराया गया क्योकिं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे डरे हुये थे की वह फिर सदन में अडानी मामलें पर बोलेगे ।
जब लोग कहते है की राहुल गांधी माफी मांग लेते ,तो राहुल गांधी क्या सोचते है ?
इस पर राहुल ने कहा की मेरा नाम सावरकर नहीं है,मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता ।हम लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रहे है,डरने वाले नहीं है ।मैने मोदी जी के आंखो में ड़र देखा है क्योकिं सदन में मेरा अगला सवाल अडानी समूह पर ही था ।मुझें स्थाई अयोग्य ही क्यों न ठहरा दे, मुझें कोई फर्क नहीं पड़ता ।मै सदन का सदस्य रहूँ या ना रहूँ ,मै सच बोलना जारी रखूंगा ।चाहे मुझें मारे-पीटे जेल में डाल दे ,मै भारत के लोगों के लोक तांत्रिक अवाज की रक्षा करता रहूंगा ।
राहुल ने केम्ब्रिज युनिवर्सिटी में लोकतंत्र पर कही अपनी बात और सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है वाले व्यान पर भी सफाई दी।
राहुल गांधी ने लोकसभा में अयोग्य ठहराये जाने के एक दिन बाद आज प्रेस कॉंफ्रेंस की।