शाहपुर/भोजपुर (राकेश मंगल सिन्हा) 04 सितम्बर। भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत में सरकारी राशि की लूट के फर्जीवाङे का मामला प्रकाश में आया है। नगर पंचायत की उप मुख्य पार्षद झुनिया देवी ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर पत्रांक 89 दिनांक 2/9/2024 के माध्यम से इस फर्जीवाङे को उजागर किया है। 2 सितम्बर 2024 को संपन्न हुए सशक्त स्थाई समिति की बैठक मे अपने पत्र के माध्यम से उप मुख्य पार्षद झुनिया देवी ने मुख्य पार्षद द्वारा सरकारी राशि की लूट के फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि 31जुलाई 2023 को बोर्ड की मासिक बैठक मे वार्ड संख्या 3 मे पीसीसी सड़क एवं नाली निर्माण योजना का चयन किया गया था जो पूर्ण हो गया था। इस योजना के पूर्ण हो जाने के संबंध में कार्यवाही पुस्तिका के पेज संख्या 199 पर दर्ज है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त योजना लगभग 30 लाख रुपये की राशि की बताई जाती है। इन योजनाओं मे भुआली यादव के हाता से परमात्मा शर्मा के घर तक पीसीसी सड़क ढलाई एवं नाली निर्माण कार्य, सीताराम महतो के घर से निठाली महतो के घर तक पीसीसी रोड ढलाई एवं नाली निर्माण कार्य तथा सुरेश महतो के घर से निठाली महतो के घर तक नाला निर्माण कार्य एवं स्लैब योजना शामिल हैं जो कार्यवाही पुस्तिका में 199 नंबर पेज पर दर्ज है। इस योजना के पूर्ण हो जाने के बावजूद भी इसी योजना को खंडित करके भिन्न-भिन्न नाम से नई योजना का प्रस्ताव मुख्य पार्षद द्वारा 10 जुलाई 2024 को सशक्त स्थाई समिति की बैठक में लिया गया, जो कार्यवाही पुस्तिका के पेज संख्या 42 एवं 43 के बीच के बिना नंबर वाले पेज पर दर्ज है, ताकि सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा सके। उक्त पेज पर नंबर नहीं डाला गया है। उप मुख्य पार्षद झुनिया देवी ने अपने पत्र में इन खंडित नई योजनाओं की संपुष्टि नहीं करने की बात लिखी है। खंडित नई योजनाओं में जगदीश यादव के घर से श्रीकिशुन पांडे के घर तक पीसीसी सङक निर्माण कार्य, राधेश्याम पांडे के घर से श्रीकिशुन पांडे के घर तक नाला निर्माण कार्य, निठाली महतो के घर से लेकर ठाकुर जी के घर तक पीसीसी सङक निर्माण कार्य और साधु पाल के घर से लेकर शिवजी पांडे के घर तक नाली निर्माण कार्य शामिल है जिसकी संपुष्टि उप मुख्य पार्षद झुनिया देवी द्वारा नहीं की गई है। इस संबंध में बात करने पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी निशात आलम ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है तथा मामले की जाँच करने के बाद ही कोई कार्रवाई की जायेगी।
previous post