आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)20 सितंबर। गुरुवार को तपेश्वर सिंह इंदु महिला कॉलेज आरा के शिक्षक एवं कर्मचारियों द्वारा पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर अपने वेतन एवं अनुदान के लिए धरना तथा विश्वविद्यालय में तालाबंदी की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति के आने के बाद मुख्य द्वार का ताला खोला गया। कुलपति ने कॉलेज के चार प्रतिनिधियों को अपने चेंबर में बुलाकर वार्ता किया तथा तीन दिनों के अंदर आपके सारे मांगे को कर देने का आश्वासन दिया ।वार्ता अच्छे माहौल में हुआ कुलपति ने कहा कि आप लोगों ने हमारे आश्वासन पर धरना प्रदर्शन को स्थगित किया इसके लिए आपको धन्यवाद मैं देता हूं ।धरना में डॉक्टर सुनीता राय ,डॉक्टर कुमारी माया ,डॉक्टर निभा परमार सिंह,डॉ शीला सिंह ,डॉक्टर श्यामती राय इंद्राणी ,डॉक्टर सुरेश सिंह, डॉक्टर शक्ति सिंह , सुनील कुमार, रीता सिंह, अखिलेश सिंह एवं कॉलेज के आदि शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।
previous post