आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)20 सितंबर।17 सितंबर से 02। अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान की शुरुआत एस बी कॉलेज के एन एस एस इकाई 1 द्वारा” स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता “के थीम के साथ 19 सितंबर से शुरू हुआ।इस अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सह संगोष्ठी प्राचार्या डॉ० पूनम कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० अभिनव आनंद द्वारा की गई। प्रशिक्षण के अंतर्गत गांधी जयंती तक महाविद्यालय के अंतर्गत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को समझाया गया।महाविद्यालय परिसर की सफाई, मैले और गंदी बस्तियों में सफाई,तथा सफाई के प्रति जागरूक बनाना ।डॉ पूनम कुमारी ने गांधी जी के दर्शन के मूल में स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा की। डॉक्टर अभिनव ने संविधान के अंतर्गत नीति निर्देशक तत्व तथा स्वच्छता पर गहन चर्चा की तथा कहा की गांधी जी को स्वच्छ भारत की संकल्पना ही असली श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर डॉ मुकेश, डॉ पंकज, डॉ आशा रानी, डॉ प्रेमलता,डसुजीत,अश्विनी,राहुल,ब्यूटी,
सत्या,अभिमन्यु आदि उपस्थित थें।