RK TV News
खबरें
Breaking Newsखेल

क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित,जाप नेता रघुपति यादव ने किया उद्धघाटन।

ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिये सरकार को गंभीरता पूर्वक सोचना होगा- रघुपति यादव।

RKTV NEWS/अनिल सिंह,19 मार्च।बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के बभनगांवा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन खेल मैदान बभनगांवा में किया गया जिसमें आठ टीमो ने भाग लिया। इस मैच में जन अधिकार पार्टी के नेता प्रदेश अध्यक्ष संस्कृति सह बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी रघुपति यादव मुख्य अतिथि के रुप में शामिल रहे और मैच का उद्घाटन फीता काटकर किया। साथ में मुख्य अतिथि के रूप में बभनगांवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना यादव , मनीष उपाध्याय, पंचायत समिति अनिल यादव , सरपंच दिनेश राम शामिल रहे। मुख्य अतिथि रघुपति यादव ने अपने संबोधन में कहा कि गांव गवई में खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार को गंभीरता पूर्वक सोचना चाहिए और खिलाड़ियों के लिए मैदान की व्यवस्था करवानी चाहिए।बभंनगावा खेल मैदान आज भी अधूरा पड़ा हुआ है। बहुत सारे जनप्रतिनिधि आए वादा किये और जीत कर चले गए लेकिन जीत के जाने के बाद फिर इस मैदान को कभी नहीं देखे और न ही इसके बारे में कभी सोचे।मुख्य अतिथि रघुपति यादव ने इस मौके पर भोजपुर जिला अधिकारी और सरकार से मांग करते हुए कहा कि हर पंचायत में खेल मैदान का निर्माण कराया जाए ताकि खेलकूद कर अपने गांव समाज जिला का नाम राष्ट्रीय पटल तक पहुंच सकें। ऐसे आयोजनों से भाईचारा एकता प्रेम एक दूसरे के प्रति बना रहता है खेलकूद से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है।उन्होंने आयोजक समिति को धन्यवाद और बधाई देते हुए कहा की ऐसे खेल का आयोजन करके खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हैं।आयोजक में मुख्य रूप से राकेश यादव उर्फ भुवर यादव, एंकर रोहित पाठक जी, अभय यादव, सोनू यादव,मंटू यादव,रविंद्र उपाध्या, तीर्थ नाथ उपाध्याय, तारकेश्वर पासवान, संतोष ठाकुर मौजूद रहे। 6/6 ओवर का फाइनल मैच फरहदा बनाम तेतरिया के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुये फरहदा ने 50 रनों का लक्ष्य तेतरिया को दिया जिसके जवाब में तेतरिया ने 4 ओवर में ही मे 51 रन बना कप पर कब्जा जमाया मैच 6,6 उभर का हुआ।

Related posts

सीतामढ़ी:जिले के टॉप 10 अपराधियों में शुमार 01 लाख का ईनामी एवं उसका शागिर्द गिरफ्तार।

rktvnews

एफटीआईआई के छात्र की फिल्म “सनफ्लॉवर्स वर फर्स्ट वन्स टू नो” 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में चुनी गई।

rktvnews

रोहतास:डीएम ने ओझा टाउन हॉल , ऑडिटोरियम एवं फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल, खेल भवन तथा फजलगंज स्टेडियम का किया निरीक्षण।

rktvnews

नारनौल:नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने काटे स्कूल बसों के चालान।

rktvnews

रायपुर : मुख्यमंत्री से पर्वतारोही निशु सिंह ने की सौजन्य मुलाकात।

rktvnews

माध्यमिक शिक्षक संघ औरंगाबाद के धरने में शामिल हुए एमएलसी जीवन कुमार।

rktvnews

Leave a Comment