RK TV News
खबरें
Breaking News

भोजपुर:महुली घाट पर गंगा आरती में दिखा बनारस का मनोरम दृश्य:उप विकास आयुक्त

आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)03 सितंबर। सोमवार को जिला गंगा समिति भोजपुर के द्वारा महुली गंगा घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त भोजपुर उपस्थित रहे। उप विकास आयुक्त भोजपुर ने कहा कि मां गंगा हम सभी के लिए जीवन दायिनी है, और आस्था और विश्वास का यह ही देन है की हम कि बनारस की झलक महुली गंगा घाट पर देखने को हम सभी को मिला। डीडीसी ने कहा की मैं स्थानीय युवाओं और जिला गंगा समिति भोजपुर के सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं की उन्होंने इतने कम समय में इतनी सुंदर कार्यक्रम की व्यवस्था किया । गंगा आरती आस्था के साथ-साथ जिकोपर्जन के भी साधन है ।हम सभी को नियमित और संयमित तरीके से प्रतिदिन आरती करते हैं तो हजारों लोगों देखने के लिए आयेगे जो रोजगार का साधन बनेगा। पूजा और आस्था के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता एवं एक विकसित विकल्प के रूप में इस घाट को एक अलग पहचान मिलेगी। इस मौके पर जिला ग्रामीण अभिकरण के डायरेक्टर मनोरंजन कुमार पांडे ,प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा आसमा खातून सह परियोजना निदेशक शालिनी प्रज्ञा, जिला एवं जल स्वच्छता के समन्वयक रंजन बैठा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना अधिकारी अमित कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन आईटीसी के जिला समन्वय भीम कुमार ने किया। मैं बता दूं कि आज जो गंगा आरती की गई है वह गंगा ग्राम पंचायत के कुदारिया गांव के युवाओं के द्वारा किया गया है। इस आरती को करने में कुंदन सिंह,मुरारी तिवारी,मनीष कुमार तिवारी,राहुल सिंह,विकास सिंह कार्यक्रम को चंदन कुमार सिंह मनीष कुमार सिंह कुंदन कुमार सिंह मनु सिंह धनु सिंह सोनू उपधाय,विनय उपधाऊ और इत्याति ग्रामीण को सहयोग प्राप्त हुआ।

Related posts

भोजपुर:दिव्यांग, असहाय एवं वृद्ध मतदाताओं का पोस्टल बैलेट से कराया गया मतदान।

rktvnews

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन -2023 : रायपुर जिले में 468 लीटर शराब और 10 दोपहिया वाहन जब्त।

rktvnews

मध्यप्रदेश:इतिहास गवाह है, बहनों के रक्षासूत्र ने संभाली बिगड़ते संबंधों की डोर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

rktvnews

दरभंगा:बहादुरपुर के प्रेमजीवर पंचायत में डी.एम. व एस.एस.पी. के नेतृत्व में जन-संवाद का किया गया आयोजन।

rktvnews

दरभंगा:प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा किया गया मतदान अधिकारियों का अंतिम रेंडमाइजेशन।

rktvnews

स्कूल रूआर 2023 को लेकर जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित।

rktvnews

Leave a Comment