RK TV News
खबरें
Breaking News

बक्सर: डीएम की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं PMEGP, PMEGP-2 एवं PMFME योजना अन्तर्गत ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैम्प का आयोजन।

RKTV NEWS/बक्सर (बिहार)31 अगस्त।जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं PMEGP, PMEGP-2 एवं PMFME योजना अन्तर्गत ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैम्प का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।
ऋण वितरण कैम्प में PMEGP योजना अन्तर्गत कुल 19 जिसमें 8 लाभुकों को ऋण स्वीकृति एवं 11 लाभुकों को वितरण पत्र तथा PMFME योजना अन्तर्गत कुल 22 जिसमें 20 लाभुकों को ऋण स्वीकृति एवं 02 लाभुकों को वितरण पत्र जिला पदाधिकारी द्वारा वितरित किया गया हैं, दोनों योजना अन्तर्गत कुल 41 लाभुकों को ऋण स्वीकृति एवं भुगतान किया गया। जिसमें कुल 235.54 लाख की राशि सन्निहित है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) अन्तर्गत सेवा क्षेत्र में अधिकतम 20 लाख एवं विनिर्माण क्षेत्र में अधिकतम 50 लाख ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लाभुक को 25 प्रतिशत/35 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्र के लाभुक को 15 प्रतिशत/25 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान इस योजना अंतर्गत है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम-2 (PMEGP-2) अन्तर्गत वैसे आवेदक जिन्होनें पी.एम.ई.जी.पी.-01 एवं मुद्रा ऋण योजना के तहत बैंक से ऋण प्राप्त कर लिया हो तथा तीन वर्षों से कार्यरत इकाईयाँ, जो टर्म लोन की आदायगी बैंकों को कर दिया हो। उन्हे 15 प्रतिशत अनुदान की दर से 1.00 करोड़ रू0 तक का ऋण प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) अन्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण प्रक्षेत्र के उद्योगों को 35 प्रतिशत की दर से अधिगतम 10.00 लाख रू0 अनुदान प्रदान किया जाता है।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अधिकारी एवं बैंकर्स यह सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त होता कि रोजगार सृजन के साथ-साथ लोगों के आर्थिक स्थिति में सुधार हो।
जिला पदाधिकारी द्वारा भावी उद्यमियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनसे अनुरोध किया गया कि अपने साथ अन्य लोगों के लिए रोजगार का अवसर सृजित करें तथा जिला एवं राज्य के आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति के साझेदार बनें। वर्त्तमान समय में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी उद्योगों की स्थापना हो रही है। बक्सर जिला अन्तर्राज्यीय सीमा पर अवस्थित है तथा सड़क एवं रेल नेटवर्क से जुड़ा है। जिसके कारण यहाँ के उद्योगों के लिए बड़ा बाजार उपलब्ध है।
शिविर में सहायक उद्योग निदेशक, उद्योग विभाग, बिहार, पटना, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, बक्सर, अग्रणी बैंक प्रबंधक, बक्सर एवं सभी बैंको के जिला समन्वयक, शाखा प्रबंधक एवं विभिन्न योजनाओं के लाभुक सम्मिलित हुए।

Related posts

पुलिस ने चोरी मामले के अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

rktvnews

भिखारी ठाकुर जयंती पर होगा व्याख्यान और लोकार्पण समारोह।

rktvnews

सम्राट अशोक क्लब के राष्ट्रीय प्रवक्ता सच्चिदानंद मौर्य के पुत्र के असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना।

rktvnews

चतरा:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने जिले के कुन्दा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में बने बूथों का किया निरीक्षण।

rktvnews

भोजपुर:नगर रामलीला समिति ट्रस्ट की आवश्यक बैठक संपन्न।

rktvnews

ग्वालियर:ध्वनि विस्तारक यंत्रों के दुरुपयोग और खुले में माँस-मछली की बिक्री रोकने की मुहिम जारी।

rktvnews

Leave a Comment