बच्चों के बेहतर इलाज का दिया सख्त निर्देश।
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के खिलाफ की जांच की मांग।
RKTV NEWS/आरा(भोजपुर)29 अगस्त।जोगटा सलेमपुर में स्कूली बच्चों को फ्लेरिया के दवा खिलाने के बाद करीब 50 की संख्या में छात्र – छात्रा बीमार हो गए। जिन्हे सदर अस्पताल आरा में इलाज हेतु लाया गया।उन बच्चों से मिलने आरा सासंद सुदामा प्रसाद आरा सदर अस्पताल पहुंच छात्र – छात्राओं और उनके परिजनो से मिलें। सांसद ने सभी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वास्थय विभाग की लपरवाही से यह घटना प्रतीत होती है। दवाइयों की जांच हो कि कहीं वह एक्सपाइरी तो नही थी। क्योंकि इतनी संख्या में बच्चे एक साथ बीमार ऐसे ही नही हो सकते है।
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार की लोगों की स्वस्थ रखने की योजना फेल है। लोगों को सरकारी दावा खाने से डर लग रहा है।
उन्होंने सभी बच्चों के बेहतर इलाज हेतु सख्त निर्देश दिया।उन्होंने बीमार हुए बच्चों को पौष्टिक आहार देने की गारंटी के साथ ही उनके साथ आए परिजनों को ठहरने खाने की व्यस्था के लिए निर्देशित किया।
सांसद के साथ सदर अस्पताल में मुख्य रूप से उनके निजी सचिव सूरज कुमार,माले नेता कृष्ण रंजन प्रसाद आदि शामिल थे।