RKTV NEWS/गढ़वा (झारखंड) 27 अगस्त।झारखंड राज्य के गठन हेतु किए गए आंदोलन में विशिष्ट योगदान के लिए संबंधितों को उनके सम्मान में मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार रांची, मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित कर झारखंड आंदोलनकारी को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।
विदित हो कि गढ़वा जिला अंतर्गत कुल 116 आंदोलनकारियों का सूची गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड, राँची द्वारा प्राप्त है, जिसमें से 68 आंदोलनकारियों को 26 जनवरी 2024 एवं 15 अगस्त 2024 के अवसर पर सम्मानित किया जा चुका है। शेष बचे हुए 48 आंदोलनकारियों को आज दिनांक- 27.08.2024 को समाहरणालय सभागार गढ़वा में सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन गढ़वा जिला अंतर्गत झारखण्ड अलग राज्य गठन हेतु किये गये आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले झारखण्ड आंदोलनकारियों को सम्मानित करने के लिए किया गया। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि एकिकृत बिहार के समय झारखण्ड अलग राज्य गठन हेतु किये गये आंदोलन में इन आंदोलनकारियों द्वारा अदम्य साहस का परिचय दिया गया था तथा आंदोलन के क्रम में इनके उपर कई केस-मुकदमा भी दर्ज हुआ, परन्तु ये अपने उदेश्य से डिगे नहीं तथा झारखण्ड अलग राज्य गठन में अपना बहुमुल्य योगदान दिया।
मौके पर उपस्थित उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा कहा गया कि एकत्रित बिहार में काफी संघर्षों के पश्चात झारखंड राज्य का निर्माण किया गया। आज के इस सम्मान समारोह में झारखंड आंदोलनकारी को सहर्ष सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है जो की काफी गर्व की बात है। इस मौके पर सभाकक्ष में उपस्थित आंदोलनकारियों द्वारा उनके अनुभव के बारे में भी पूछा गया तथा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आंदोलनकारियों द्वारा अपने-अपने अनुभव साझा किए गए।
मौके पर उपस्थित मंत्री द्वारा आंदोलनकारी को संबोधित करते हुए कहा गया कि झारखंड आंदोलनकारी में कुछेक को स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं गणतंत्र दिवस समारोह को सांकेतिक रूप से सम्मानित करने का कार्य किया गया था। शेष बचे हुए आंदोलनकारी को आज के इस सम्मान समारोह में सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है। आंदोलनकारी की मांग पर माननीय मंत्री द्वारा उन्हें एक सम्मानजनक पेंशन रूपी राशि एवं अन्य सुविधा देने संबंधित बातों पर यथासंभव प्रयास करने की बात कही गई। आज के इस सम्मान समारोह के अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 48 आंदोलनकारी को सम्मानित करने का कार्य किया गया, जिसमें वीरेंद्र तिवारी, नवरंग तिवारी, कामेश्वर उपाध्याय, कबूतरी देवी, सुदर्शन सिंह चेरो, शिवकुमार सिंह, विनोद विश्वकर्मा, रामनारायण राम, नरेश बैठा आदि समेत कुल 48 आंदोलनकारी को सम्मानित किया गया।
previous post