RK TV News
खबरें
Breaking Newsअपराध

पुर्णिया: सड़क को अवरूद्ध कर राहगीरों से मारपीट के वायरल विडियो पर पुलिस ने लिया संज्ञान,एक गिरफ्तार।

RKTV NEWS/पूर्णिया (बिहार) 24 अगस्त। पुर्णिया पुलिस ने सड़क पर रास्ते को अवरूध कर राहगीरों के साथ मारपीट के एक वायरल विडियो पर संज्ञान ले मामला दर्ज करते हुए एक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा बताया गया है की दिनांक 23.08.2024 को सोशल मिडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक विडियो वायरल हो रहा था जिसमें पूर्णिया बिहार टॉकिज मोड़ के पास कुछ युवकों के द्वारा मुख्य सड़क मार्ग को ट्रोली एवं बास बल्ला लगाकर अवरूद्ध किया गया है तथा आने जाने वाले लोगों के साथ लाठी डंडा से मारपीट करते हुए राहगीर के गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। उक्त वायरल विडियो का जाँच करने पर पता चला कि यह विडियो दिनांक 21.08.2024 का है जिसमें के०हाट थानान्तर्गत बिहार टॉकिज मोड पर कुछ युवकों के द्वारा मुख्य सड़क मार्ग को ट्रोली एवं बास बल्ला लगाकर अवरूद्ध किया गया था तथा आने जाने वाले लोगों के साथ लाठी डंडा से मारपीट करते हुए राहगीर के गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया था। इस घटना के सम्बन्ध में कल दिनांक 23.08.2024 को के०हाट थाना के द्वारा 4 नामजद एवं 4-5 अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया। आज दिनांक 24.08.2024 को विडियो में मारपीट कर रहे एक प्राथमिकी अभियुक्त को के०हाट थाना के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

गिरफ्तारीः- 01. मो0 कैफ पिता स्व० समद सा० लाईन बाजार, पंचू मोहल्ला

Related posts

रांची:प्रदीप यादव के भाई दिलीप यादव के खिलाफ भाजपा फिर पहुंची चुनाव आयोग।

rktvnews

ईसीआई ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया चुनावी बॉन्ड से संबंधित डेटा आज किया सार्वजनिक।

rktvnews

सीतामढ़ी:इको फ्रेंडली दीपावली मनाने हेतु बाल समिति के नेतृत्व में निकाली गई जन जागरुकता रैली।

rktvnews

राजस्थान:मुख्यमंत्री का जोधपुर दौरा!संत महात्मा हमारे जीवन में मार्गदर्शक की निभाते हैं भूमिका:मुख्यमंत्री

rktvnews

राष्ट्रपति ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा के दीक्षांत समारोह में भाग लिया।

rktvnews

गढवा:उपायुक्त की अध्यक्षता में वन अधिकार समिति से संबंधित बैठक।

rktvnews

Leave a Comment