RK TV News
खबरें
Breaking News

भोजपुर:संभावना में समारोह पूर्वक “श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव” का आयोजन।

RKTV NEWS/आरा(भोजपुर)24 अगस्त। स्थानीय “शारदा- स्मृति” संभावना पब्लिक स्कूल ,मौलाबाग में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर “श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव” का आयोजन समारोह पूर्वक मनाया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य दीपेश कुमार एवं उप प्राचार्या र्स्वाति सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य दीपेश कुमार ने कहा कि श्री कृष्ण को योगीराज और ब्रह्मांड का गुरु भी कहा गया है। गीता के उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं ।कर्म की प्रधानता पर विशेष जोर देते हुए बच्चों को सात्विक बनने एवं सुकर्म करने की अपील की ।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत “श्री कृष्ण” की पूजा, माल्यार्पण एवम पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। तत्पश्चात संगीतमय आरती की प्रस्तुति हुई ।कार्यक्रम का विशेष आकर्षण था ,वर्ग प्रेप से द्वितीय वर्ग के छात्र-छात्राओ का श्री कृष्णा और राधा की वेशभूषा में सज धज कर आना।उनका मनमोहन रूप विद्यालय प्रांगण को गोकुल एवं वृंदावन की अनुभूति करा रहे थे ।इसी क्रम में युगल नृत्य “मधुबन में जो कन्हैया” माही एवं संकल्प के द्वारा प्रस्तुत की गई ।सामूहिक युगल नृत्य “जो है अलबेला” एवं “मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया” की भी प्रस्तुति हुई। इन नृत्य प्रस्तुति को देखकर दर्शक दीर्घा में बैठे सभी तालियां बजाने लगे। वर्ग पंचम की छात्राओं के द्वारा समूह गीत “यशोमती मैया से “की प्रस्तुति पर सभी भाव विभोर होकर तालियां बजाने लगे ।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रशासिका डॉक्टर अर्चना सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि बच्चे भगवान के रूप होते हैं यह सब हम सुनते हैं और आज साक्षात् रूप में बच्चे भगवान के रूप में नजर आ रहे हैं उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में सांस्कृतिक धरोहरों और आध्यात्मिक मूल्यों का संरक्षण बहुत आवश्यक है कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका चंदा कुमारी ने किया मंच सज्जा विद्यालय के कला शिक्षक संजीव सिंह एवं स्वाति सिंह ने किया ।धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्या स्वाति सिंह ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Related posts

जीवन की अंतिम यात्रा.. ! : उत्तम कुमार तिवारी ” उत्तम”

rktvnews

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के तत्वाधान में लोक संभाषण कार्यक्रम का आयोजन।

rktvnews

बक्सर:जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में अभियोजन की समीक्षा बैठक आयोजित।

rktvnews

10 जून को बिहिया में केक व्यवसाई की हत्या में संलिप्त 6 अभियुक्तों की गिरफ्तारी।

rktvnews

पीएसएलवी-एक्सएल रॉकेट द्वारा भारत के पहले सौर मिशन आदित्यक एल1 के प्रक्षेपण के अवसर पर डॉ. जितेंद्र सिंह ने इसे “भारत के लिए सुनहरा क्षण” कहा।

rktvnews

भारतीय नौसेना नौकायन चैंपियनशिप 2023 आईएनडब्ल्यूटीसी (एमबीआई) में संपन्न।

rktvnews

Leave a Comment