RKTV NEWS/बक्सर ( बिहार)23 अगस्त।आज विभागीय निर्देश के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर के द्वारा डुमरांव में विशेष ड्राइव चलाते हुए हेलमेट, सीट बेल्ट, फिटनेस एवं पॉल्यूशन प्रमाण पत्र इत्यादि की सघन जांच की गई, जिसमें उक्त कारणों के उल्लंघन में कुल 20 वाहनों से कुल 1,75,000.00 (एक लाख पचहतर हजार) रूपये का जुर्माना वसूला गया।
previous post