RKTV NEWS/दरभंगा(बिहार )22 अगस्त।सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में संयुक्त श्रम भवन, रामनगर, लहेरियासराय आई.टी.आई के निकट अवस्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से QUESS CORP LTD द्वारा दो कंपनियों के लिए 24 अगस्त 2024 (शनिवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से 03:00 बजे अपराह्न तक जॉब कैंप का आयोजन किया गया है।
Trainee हेतु TATA Motors एवं Visual Inspector Production (Bharat Biotech) के लिए कुल 300 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
मैट्रिक/इंटर/आईटीआई एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित है।
कंपनी द्वारा अभ्यर्थी को 10000 से 14000 रुपये प्रतिमाह stipend/salary के अलावे बोनस, मेडिकल इत्यादि दिया जाएगा।
साथ ही टाटा मोटर्स द्वारा तीन वर्ष के सफलतापूर्वक प्रशिक्षण कार्य अवधि के उपरांत मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को सानन्द गुजरात एवं हैदराबाद में प्रशिक्षण रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
सभी वांछित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावें।
उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal www.ncs.gov.in पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।
अभ्यर्थी अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ बायोडाटा के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं।