सांसद सहित माले विधायक शिव प्रकाश रंजन और माले नेता पहुंचे सदर अस्पताल।
विंध्यांचल से लौट रहा था पूरा परिवार
दुर्घटना में अन्य घायलों की स्तिथि चिंता जनक,चल रहा ईलाज।
सांसद सहित माले नेताओं ने की परिजनों को 5-5 लाख मुआवजा देने की मांग।
RKTV NEWS/आरा (भोजपुर) 22 अगस्त। आज सुबह फोरलेन पर बीबीगंज के पास भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त सूचना अनुसार अगिआंव प्रखंड के कमरियावं गांव निवासी भूपनरायण पाठक का परिवार अपनी गाड़ी से विंध्याचल से लौट रहे थे तब ही आज सुबह लगभग 6 बजे बीबीगंज फोरलेन डिवाडर में टकराने से भयंकर सड़क दुघर्टना हो गई! गाड़ी में पूरा परिवार सवार था!इस भयंकर सड़क हादसे में भूपनरायण पाठक उम्र 56 वर्ष,उनकी पत्नी रेणु देवी उम्र 50 वर्ष,उनका बेटा विपूल पाठक उम्र 28 वर्ष जो खुद ड्राइव कर रहे थे,उनकी बेटी बेबी पाठक उम्र 20 वर्ष,उनका नाती हर्ष पाठक उम्र 3 वर्ष की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई!इस सड़क दुघर्टना में मधू पाठक उम्र 25 वर्ष,खुशी पाठक उम्र 15 वर्ष,बेली पाठक उम्र 5 वर्ष घायल हो गए जिनका आरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है!इस भयंकर सड़क दुघर्टना की जानकारी मिलते ही भाकपा-माले सांसद सुदामा प्रसाद,अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन,जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम,नगर कमेटी सदस्य रौशन कुशवाहा आरा सदर अस्पताल पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली!इस विपत्ति में उनके परिवार को ढांढस बंधाया!इस दौरान सिविल सर्जन एवं डॉ० से बातचीत कर पोस्टमार्टम करवाया गया! माले नेताओं ने कहा की इस संकट में पार्टी उनके परिवार के दुःख में साथ खड़ी है!इस दौरान सभी मृतकों के शोक संवेदना व्यक्त कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई!इस दौरान भाकपा-माले नेताओं ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की!