आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)02 अगस्त।भोजपुर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित रामविलास सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय आरवीएस कप भोजपुर जिला अंडर 9और अंडर 15 बालक बालिका शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गई है। संघ के अध्यक्ष डॉ के एन सिन्हा और आयोजन समिति की चेयरमैन डॉ कांति सिंह ने बताया कि अभी तक इस शतरंज प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से लगभग 95 प्रतिभागी भाग लेने की सुचना है। शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन 3 अगस्त को पूर्वाहन 1:00 होगा जबकि पुरस्कार वितरण 5 अगस्त को 3:00 बजे आरबीएस पब्लिक स्कूल सनादिया आरा के सभागार में होगा।
संघ के सचिव डॉ मो सैफ और शतरंज प्रतियोगिता के संयोजक डॉ कुमार विजयेश ने बताया की शतरंज प्रतियोगिता में मुख्य सीनियर राष्ट्रीय निर्णायक मो शाहिद हुसैन होंगे। शतरंज प्रतियोगिता स्विस फिडे रूल से खेली जाएगी। विजेता खिलाड़ी बिहार राज्य शतरंज प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।