RK TV News
खबरें
Breaking Newsजागरूकता

जयपुर:अंगदान जागरूकता के लिए रोड शो का आयोजन।

RKTV NEWS/जयपुर(राजस्थान)02 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने प्रदेश में चलाए जा रहे अंगदान जागरूकता अभियान के तहत गुरूवार को रोड शो को अमर जवान ज्योति से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रोड शो मोहन फाउण्डेशन, नवजीवन संस्था एवं सोटो के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
श्रीमती सिंह ने इस अवसर पर कहा कि विगत अल्प समय में ही राजस्थान ने अंगदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। ऑनलाइन शपथ लेने के मामले में राजस्थान देशभर में अव्वल स्थान पर है। उन्होंने कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाने में उल्लेखनीय काम करने पर केंद्र सरकार की ओर से नई दिल्ली में आगामी 3 अगस्त को आयोजित समारोह में राजस्थान को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार अंगदान के क्षेत्र में बेस्ट एनजीओ का अवार्ड मोहन फाउण्डेशन को दिया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि निरंतर प्रयासों से राजस्थान में अंगदान कार्यक्रम लगातार मजबूत हो जा रहा है। अब यह विभागीय कार्यक्रम नहीं होकर, जन अभियान बन चुका है जिसमें आमजन बढ़—चढ़कर भाग ले रहे हैं। आमजन में अंगदान को लेकर भ्रांतियां दूर हो रही हैं और अंगदान करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन भी किया।
इस अवसर पर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी, समुचित प्राधिकारी डॉ. रश्मि गुप्ता, मोहन फाउण्डेशन की संयोजक भावना जगवानी, राजीव अरोड़ा सहित अंगदान से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।

Related posts

गुंडे, बदमाशों में पुलिस का खौफ और आम जनता का पुलिस पर विश्वास होना जरूरी : मुख्यमंत्री

rktvnews

स्वच्छ भारत अभियान को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग!गांवों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक खंड में लगेंगी प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट मशीन : मोनिका गुप्ता

rktvnews

उत्तराखंड:अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु किए गए 500 करोड़ रूपये या उससे अधिक के 25 विभिन्न एमओयू की ग्राउण्डिग की समीक्षा की।

rktvnews

रायपुर : अब इस नल से पानी ही नहीं, होने लगी हैं खुशियों की बरसात।

rktvnews

भोजपुर:जैन कालेज के पूर्व प्राचार्य व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रो कुंज बिहारी सिंह की 20वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित।

rktvnews

कुछ गुमराह लोग घातक एजेंडे के साथ देश के भीतर और बाहर काम कर रहे हैं : उपराष्ट्रपति

rktvnews

Leave a Comment