RKTV NEWS/(अनिल सिंह) पटना 9 मार्च ,हम पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन एवं पार्टी के कला संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव नयन सिंह उर्फ बलमा बिहारी ने जाने-माने प्रसिद्ध कलाकार सतीश कौशिक जी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है ।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन ने सतीश कौशिक जी के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज के प्रसिद्ध नायक, अभिनेता, निर्देशक एवं फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का निधन अपूरणीय क्षति है । उनका अभिनय दर्शकों के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र रहा। उनका अभिनय दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देता था । आज उनके चाहने वाले हर एक शख्स उनके निधन की खबर से दुखी है । ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
पार्टी के कला संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव नयन सिंह उर्फ बलमा बिहारी ने कहा कि सतीश कौशिक जी का निधन कला जगत के लिए बहुत ही दुखद खबर है। कला के क्षेत्र में उनका एक अलग पहचान था । सतीश कौशिक जी के निधन कला जगत के लिए एक बहुमूल्य रत्न खोने के समान है जिसकी भरपाई संभव नहीं । उनका अभिनय हम सभी के स्मृति पटल पर उन्हें हमसे दूर नहीं कर पाएगा। आज उनके निधन पर हम अपने और अपने पार्टी की ओर से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
previous post